कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2024 का सिलेबस जारी कर दिया है. सिलेबस में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को ध्यान में रखते हुए तार्किक तौर पर आमूलचूल बदलाव किए गए हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स तीनों ही विषयों के सिलेबस में कमी की गई है.
सबसे ज्यादा कमी केमिस्ट्री में की गई है. केमिस्ट्री विषय के सिलेबस में वर्ष 2023 में 28 यूनिट थे. अगले साल के लिए इसकी संख्या 20 रखी गई है. देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2024 के सिलेबस में बदलाव किया गया है. अब बोर्ड परीक्षाओं, जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड के सिलेबस में एकरूपता बढ़ गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के इस कदम से अभ्यर्थियों पर दबाव कम होगा व परीक्षा संबंधित तनाव में कमी आएगी.
पढ़ें: JEE MAIN 2024 : 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 फरवरी को आएगा जनवरी सेशन का परिणाम
केमिस्ट्री-कई चैप्टर्स हटाए गए: देव शर्मा ने बताया कि केमिस्ट्री विषय से स्टेटस का मैटर, सर्फेस केमेस्ट्री, जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ मेटल्स, हाइड्रोजन, एस-ब्लॉक एलिमेंट्स, एनवायरमेंटल केमेस्ट्री पॉलीमर्स व केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ सहित 8 यूनिट सिलेबस से हटा दी गई हैं. शर्मा ने केमिस्ट्री में की गई कटौती को सही माना है. साथ ही बताया कि सर्फेस केमेस्ट्री, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ व पॉलीमर्स जैसे रटने वाले चैप्टर्स हटाए जाने से विद्यार्थियों को फायदा होगा.
पढ़ें: JEE MAIN 2024 : रजिस्ट्रेशन शुरू होने के इंतजार में लाखों विद्यार्थी, सिलेबस में भी बदलाव के कयास
फिजिक्स-कम्युनिकेशन सिस्टम हटाया, अब 20 यूनिट्स: देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स के सिलेबस से कम्युनिकेशन सिस्टम को हटा दिया गया है. इसके बाद 21 की जगह 20 यूनिट्स में ही सिलेबस रह गया है. जेईई मेन में प्रैक्टिकल बेस्ड क्वेश्चंस भी पूछे जाते हैं. वर्ष 2023 तक प्रैक्टिकल बेस्ड क्वेश्चंस के लिए 22 टॉपिक्स निर्धारित थे, ये अब घटाकर 18 कर दिए गए हैं.
मैथमेटिक्स-16 की जगह अब मात्र 14 यूनिट्स: जेईई मेन के सिलेबस से मैथमेटिकल इंडक्शन व मैथमेटिकल रीजनिंग नाम की 2 यूनिट्स सिलेबस से हटा ली गई हैं. अब 16 की जगह पर 14 यूनिट सिलेबस में रह गई हैं.