ETV Bharat / state

10 दिन टलेगा चंबल रिवरफ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क का लोकार्पण, ये है वजह - ऑक्सीजोन पार्क का उद्घाटन

कोटा के ​हेरिटेज रिवरफ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क का उद्घाटन 3 और 4 सितंबर को प्रस्तावित है. हालांकि अब इसे करीब 10 दिन टाला जा सकता है.

Chambal riverfront and Oxygen Park inauguration postponed by 10 days
10 दिन टलेगा चंबल रिवरफ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क का लोकार्पण, ये है वजह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 10:12 AM IST

कोटा. चंबल नदी पर 1200 करोड़ से हेरिटेज रिवरफ्रंट व 100 करोड़ के कोटा सिटी पार्क ऑक्सीजोन का निर्माण करवाया जा रहा है. इसका उद्घाटन 3 और 4 सितंबर को प्रस्तावित है. हालांकि अब उद्घाटन को टाला जा सकता है. उद्घाटन 15 सितंबर के आसपास होने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा 7 से 10 सितंबर तक है. इसके चलते कई देशों के राजपूत कोटा के चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने वाले थे. वे अब नहीं आ पाएंगे.

इसी के चलते नगर विकास न्यास अब इसको टालने की पूरी तैयारी कर चुका है. ऐसे में 15 सितंबर के पहले इसको पूरा करना है. ऐसे में माना जा रहा है कि 10 से 15 सितंबर के बीच में उद्घाटन किया जा सकता है. दूसरी तरफ कोटा सिटी पार्क ऑक्सीजोन में आर्ट हिल व हेरिटेज रिवर फ्रंट में चम्बल माता से स्टेच्यू अभी पूरे नहीं बने हैं. इसको देखते हुए भी उद्घाटन को 10 दिन टाला जा रहा है.

पढ़ें: देसी-विदेशी लाइटों से जगमग रिवरफ्रंट से बढ़ेगा नाइट टूरिज्म, फाउंटेन शो लगाएगा चार चांद

शहर को जगमग करने की योजना: चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क के उद्घाटन के दौरान पूरे शहर को लाइटिंग से जगमगाने की योजना है. प्रवेश द्वारों पर भी लाइटिंग होगी. इन दोनों प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया का कहना है कि दोनों यह प्रोजेक्ट्स दुनिया भर में चर्चा का विषय बने व कोटा नाइट टूरिज्म के मानचित्र पर आए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. नगर विकास न्यास की ओर से इस उद्घाटन पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे. इसमें फिल्मी सितारों से लेकर सभी प्रमुख देशों के राजनीतिकों को बुलाने की योजना है.

पढ़ें: Special: 1200 करोड़ के रिवरफ्रंट की ग्रैंड लॉन्चिंग की तैयारी, विदेशों तक भव्यता पहुंचाने को बनाई ये खास रणनीति

ग्लास हाउस में होगी कैबिनेट की बैठक: नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी का कहना है कि चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट के उद्घाटन में मुख्यमंत्री समेत प्रदेश की पूरी कैबिनेट कोटा आएगी. उनके लिए ऑक्सीजोन पार्क में बने ग्लास हाउस में ही कैबिनेट की बैठक होगी. इसके लिए तैयारी की गई है. कैबिनेट बैठक के साथ-साथ इस उद्घाटन समारोह में भाग लेने आने वाले अधिकारियों मंत्रियों और राजनयिक के लिए चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट पर ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

कोटा. चंबल नदी पर 1200 करोड़ से हेरिटेज रिवरफ्रंट व 100 करोड़ के कोटा सिटी पार्क ऑक्सीजोन का निर्माण करवाया जा रहा है. इसका उद्घाटन 3 और 4 सितंबर को प्रस्तावित है. हालांकि अब उद्घाटन को टाला जा सकता है. उद्घाटन 15 सितंबर के आसपास होने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा 7 से 10 सितंबर तक है. इसके चलते कई देशों के राजपूत कोटा के चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने वाले थे. वे अब नहीं आ पाएंगे.

इसी के चलते नगर विकास न्यास अब इसको टालने की पूरी तैयारी कर चुका है. ऐसे में 15 सितंबर के पहले इसको पूरा करना है. ऐसे में माना जा रहा है कि 10 से 15 सितंबर के बीच में उद्घाटन किया जा सकता है. दूसरी तरफ कोटा सिटी पार्क ऑक्सीजोन में आर्ट हिल व हेरिटेज रिवर फ्रंट में चम्बल माता से स्टेच्यू अभी पूरे नहीं बने हैं. इसको देखते हुए भी उद्घाटन को 10 दिन टाला जा रहा है.

पढ़ें: देसी-विदेशी लाइटों से जगमग रिवरफ्रंट से बढ़ेगा नाइट टूरिज्म, फाउंटेन शो लगाएगा चार चांद

शहर को जगमग करने की योजना: चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन पार्क के उद्घाटन के दौरान पूरे शहर को लाइटिंग से जगमगाने की योजना है. प्रवेश द्वारों पर भी लाइटिंग होगी. इन दोनों प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया का कहना है कि दोनों यह प्रोजेक्ट्स दुनिया भर में चर्चा का विषय बने व कोटा नाइट टूरिज्म के मानचित्र पर आए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. नगर विकास न्यास की ओर से इस उद्घाटन पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे. इसमें फिल्मी सितारों से लेकर सभी प्रमुख देशों के राजनीतिकों को बुलाने की योजना है.

पढ़ें: Special: 1200 करोड़ के रिवरफ्रंट की ग्रैंड लॉन्चिंग की तैयारी, विदेशों तक भव्यता पहुंचाने को बनाई ये खास रणनीति

ग्लास हाउस में होगी कैबिनेट की बैठक: नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी का कहना है कि चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट के उद्घाटन में मुख्यमंत्री समेत प्रदेश की पूरी कैबिनेट कोटा आएगी. उनके लिए ऑक्सीजोन पार्क में बने ग्लास हाउस में ही कैबिनेट की बैठक होगी. इसके लिए तैयारी की गई है. कैबिनेट बैठक के साथ-साथ इस उद्घाटन समारोह में भाग लेने आने वाले अधिकारियों मंत्रियों और राजनयिक के लिए चंबल हेरिटेज रिवरफ्रंट पर ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.