ETV Bharat / state

कोटा देहात के BJP अध्यक्ष मुकुट नागर और देवकीनंदन राठौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज - टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप

कोटा के सांगोद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में निर्माण साम्रगी आपूति की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. वहीं, उक्त धरना प्रदर्शन और राजकार्य में बांधा उत्पन्न करने के आरोप में कोटा देहात के भाजपा अध्यक्ष मुकुट नागर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against BJP president of Kota Dehat) किया गया है.

Case registered against BJP president of Kota Dehat
Case registered against BJP president of Kota Dehat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 4:25 PM IST

कोटा. सांगोद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में निर्माण साम्रगी आपूति की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति परिसर में धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नगर के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय में ताला लगा दिया हालांकि, बाद में बीडीओ की समझाइश पर ताले को खोल दिया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार टेंडर की कॉपियां डालने पहुंचे थे, लेकिन ग्राम पंचायत हिंगी, मंडाप, किशनपुरा और खडिया में ग्राम विकास अधिकारी नहीं मिले. साथ ही उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन भी बंद मिला. यही वजह है कि शुक्रवार को टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तिथि होने के चलते उन्हें पंचायत समिति कार्यालय में आकर धरना देना पड़ा.

इसे भी पढ़ें - सांगोद चेयरमैन के बयान के बाद भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष का पलटवार, कहा - प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए अहम, सभी वरिष्ठ पथ प्रदर्शक

धरने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ ने ठेकेदारों से टेंडर की कॉपियां ले ली. इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायतों हिंगी, मंडाप, किशनपुरा और खडिया के ग्राम विकास अधिकारियों को बीडीओ जगदीश मीणा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. जिसके बाद धरना समाप्त हुआ. धरना समाप्त होने के बाद खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा ने सांगोद थाने में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर, पूर्व पालिकाध्यक्ष देवकीनंदन राठौड़ सहित अन्य प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन करने की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सांगोद थाने के एसएचओ बजरंगलाल ने बताया कि पंचायत समिति के मैन गेट पर ताला लगाकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिर्पोट मिली है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

कोटा. सांगोद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में निर्माण साम्रगी आपूति की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पंचायत समिति परिसर में धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नगर के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय में ताला लगा दिया हालांकि, बाद में बीडीओ की समझाइश पर ताले को खोल दिया गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार टेंडर की कॉपियां डालने पहुंचे थे, लेकिन ग्राम पंचायत हिंगी, मंडाप, किशनपुरा और खडिया में ग्राम विकास अधिकारी नहीं मिले. साथ ही उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन भी बंद मिला. यही वजह है कि शुक्रवार को टेंडर प्रक्रिया की अंतिम तिथि होने के चलते उन्हें पंचायत समिति कार्यालय में आकर धरना देना पड़ा.

इसे भी पढ़ें - सांगोद चेयरमैन के बयान के बाद भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष का पलटवार, कहा - प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए अहम, सभी वरिष्ठ पथ प्रदर्शक

धरने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ ने ठेकेदारों से टेंडर की कॉपियां ले ली. इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायतों हिंगी, मंडाप, किशनपुरा और खडिया के ग्राम विकास अधिकारियों को बीडीओ जगदीश मीणा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. जिसके बाद धरना समाप्त हुआ. धरना समाप्त होने के बाद खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा ने सांगोद थाने में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर, पूर्व पालिकाध्यक्ष देवकीनंदन राठौड़ सहित अन्य प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन करने की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सांगोद थाने के एसएचओ बजरंगलाल ने बताया कि पंचायत समिति के मैन गेट पर ताला लगाकर राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिर्पोट मिली है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.