ETV Bharat / state

Fire in Cars: रिपेयरिंग के लिए खड़ी कारों में लगी आग, चौकीदार की जलकर मौत - Watchman burnt to death in car garage

कोटा के मोटर मार्केट में रिपेयरिंग के लिए आई कारों में अचानक (Cars parked for repair caught fire) आग लगने का मामला सामने आया है. आग को बुझा रहे दमकल कर्मियों को एक झुलसा शव भी मिला है. बताया जा रहा है कि शव गैराज के चौकीदार का है.

Fire in cars
Fire in cars
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:49 AM IST

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रिपेयर (Cars parked for repair caught fire) होने आई कारों में रविवार देर रात आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की जलकर (Watchman burnt to death in car garage) मौत हो गई. घटना देर रात करीब 3:00 बजे एयरपोर्ट के सामने स्थित मोटर मार्केट में हुई. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद एक कार में बुरी तरह झुलसा हुआ शव भी दिखा है. पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.

मामले के अनुसार एयरपोर्ट के सामने मोटर मार्केट में रिपेयरिंग के लिए आई कारों में आग लगने (Fire in cars) की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और नगर निगम कोटा दक्षिण के अग्निशमन अनुभाग को मिली तो विज्ञाननगर थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए. आग को बुझाते समय उसमें बुरी तरह झुलसा शव भी अग्निशमन कर्मियों को नजर आया. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि जानकारी पर पता चला कि कार में सो रहे 50 वर्षीय मुकरी की घटना में जलकर मौत हुई है. इसे मोटर मार्केट के व्यापारियों ने रिपेयरिंग के लिए आने वाली कारों व दुकानों की चौकीदारी के लिए रखा हुआ था. वह रोज रात को यहां चौकीदारी करता था. मृतक मुकरी के बारे में मोटर मार्केट के मैकेनिक भी ज्यादा नहीं जानते हैं. वह कई सालों से यहां पर रात को आकर चौकीदारी करता था. हालांकि मुकरी शराब और अन्य नशे का आदी था. बताया गया कि रात के समय वह चौकीदारी करने के साथ ही किसी भी गाड़ी में जाकर आराम करता था.

पढ़ें. Fire in Karauli : दीपावली की शाम मैरिज गार्डन में लगी आग, धू-धू कर जला मैरिज गार्डन

मॉस्किटो कॉइल या बीड़ी से लगी आग...
सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि लोग बताते हैं कि मच्छर नहीं काटे इसके लिए मकुरी कार में मॉस्किटो कॉइल भी जलाता था. साथ ही स्मोकिंग भी करता था. ऐसे में हो सकता है कि रात को सोने के बाद बीड़ी या मॉस्किटो कॉइल से सीट ने आग पकड़ ली हो और फिर पूरी कार आग की जद में आ गई हो. शराब के नशे में होने के चलते मुकरी को इसका पता भी नहीं चला और आग बढ़ने पर वह बाहर नहीं निकल पाया हो जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि सीआई भारद्वाज का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. आग लगने के वास्तविक कारण की पड़ताल भी की जा रही है.

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रिपेयर (Cars parked for repair caught fire) होने आई कारों में रविवार देर रात आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की जलकर (Watchman burnt to death in car garage) मौत हो गई. घटना देर रात करीब 3:00 बजे एयरपोर्ट के सामने स्थित मोटर मार्केट में हुई. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद एक कार में बुरी तरह झुलसा हुआ शव भी दिखा है. पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है.

मामले के अनुसार एयरपोर्ट के सामने मोटर मार्केट में रिपेयरिंग के लिए आई कारों में आग लगने (Fire in cars) की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और नगर निगम कोटा दक्षिण के अग्निशमन अनुभाग को मिली तो विज्ञाननगर थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए. आग को बुझाते समय उसमें बुरी तरह झुलसा शव भी अग्निशमन कर्मियों को नजर आया. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि जानकारी पर पता चला कि कार में सो रहे 50 वर्षीय मुकरी की घटना में जलकर मौत हुई है. इसे मोटर मार्केट के व्यापारियों ने रिपेयरिंग के लिए आने वाली कारों व दुकानों की चौकीदारी के लिए रखा हुआ था. वह रोज रात को यहां चौकीदारी करता था. मृतक मुकरी के बारे में मोटर मार्केट के मैकेनिक भी ज्यादा नहीं जानते हैं. वह कई सालों से यहां पर रात को आकर चौकीदारी करता था. हालांकि मुकरी शराब और अन्य नशे का आदी था. बताया गया कि रात के समय वह चौकीदारी करने के साथ ही किसी भी गाड़ी में जाकर आराम करता था.

पढ़ें. Fire in Karauli : दीपावली की शाम मैरिज गार्डन में लगी आग, धू-धू कर जला मैरिज गार्डन

मॉस्किटो कॉइल या बीड़ी से लगी आग...
सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि लोग बताते हैं कि मच्छर नहीं काटे इसके लिए मकुरी कार में मॉस्किटो कॉइल भी जलाता था. साथ ही स्मोकिंग भी करता था. ऐसे में हो सकता है कि रात को सोने के बाद बीड़ी या मॉस्किटो कॉइल से सीट ने आग पकड़ ली हो और फिर पूरी कार आग की जद में आ गई हो. शराब के नशे में होने के चलते मुकरी को इसका पता भी नहीं चला और आग बढ़ने पर वह बाहर नहीं निकल पाया हो जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि सीआई भारद्वाज का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. आग लगने के वास्तविक कारण की पड़ताल भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.