ETV Bharat / state

जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच 25 फीट गहरी खाई में गिरी, बड़ा हादसा टला - जयपुर से इंदौर बस

जयपुर से इंदौर जा रही निजी बस घाटी में देर रात बस असंतुलित होकर छोटी खाई में जा गिरी ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना पर मोडक, मंडाना और कनवास थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. खाई करीब 20 से 25 फीट गहरी बताई जा रही है.

Bus going from Jaipur to Indore fell into the ditch
Bus going from Jaipur to Indore fell into the ditch
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:43 PM IST

रामगंजमंड (कोटा). मोडक थाना इलाके के दर्रा घाटी में देर रात बस असंतुलित होकर छोटी खाई में जा गिरी ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना पर मोडक, मंडाना और कनवास थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. जहा बस में फंसे हुए यात्रियों को अन्य वाहन चालकों की मदद से बाहर निकाला गया.

Bus going from Jaipur to Indore fell into the ditch
खाई में गिरी बस, बड़ा हादसा टला

एक यात्री गंभीर होने पर कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया बाकी अन्य 4 यात्रियों के मामूली चोट आने पर झालावाड़ अस्पताल इलाज करवाया गया. व अन्य यात्री मामूली चोटिल होने के बाद भी अपने अन्य साधन कर मौके से रवाना हुए.

पढ़ेंः बड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

आपको बता दे कि घटना नेशनल हाईवे 52 पर अबली मीणी महल के पास देर सवा एक बजे हुई, बस में करीब 17 यात्री सवार थे.यह बस जयपुर से इंदौर जा रही थी निजी बस ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस थी. वही मोडक थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि निजी स्लीपर बस जयपुर से इंदौर जा रही थी जिसमे कुल 17 सवारी थी. बस अनियंत्रित होकर मुकुंदरा जंगल के अबली मिणी महल समीप खाई में गिर गई. बस में 2 ड्राइवर व एक खल्लासि व 17 यात्री सफर कर रहे थे जिसमें 4 यात्री घायल हुए जिनको अस्पताल में रेफर किया गया.

Bus going from Jaipur to Indore fell into the ditch
पेड़ों के बीच अटकी बस

पढ़ेंः फरवरी में राजस्थान दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, आज होगी पूनिया, कटारिया और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात

मोडक थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि निजी स्लीपर बस जयपुर से इंदौर जा रही थी जिसमे कुल 17 सवारियां थी. बस अनियंत्रित होकर मुकुंदरा जंगल के अबली मिणी महल समीप खाई में गिर गई. बस में 2 ड्राइवर व एक खल्लासि व 17 यात्री सफर कर रहे थे जिसमें 4 यात्री घायल हुए जिनको अस्पताल में रेफर किया गया.

रामगंजमंड (कोटा). मोडक थाना इलाके के दर्रा घाटी में देर रात बस असंतुलित होकर छोटी खाई में जा गिरी ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना पर मोडक, मंडाना और कनवास थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. जहा बस में फंसे हुए यात्रियों को अन्य वाहन चालकों की मदद से बाहर निकाला गया.

Bus going from Jaipur to Indore fell into the ditch
खाई में गिरी बस, बड़ा हादसा टला

एक यात्री गंभीर होने पर कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया बाकी अन्य 4 यात्रियों के मामूली चोट आने पर झालावाड़ अस्पताल इलाज करवाया गया. व अन्य यात्री मामूली चोटिल होने के बाद भी अपने अन्य साधन कर मौके से रवाना हुए.

पढ़ेंः बड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

आपको बता दे कि घटना नेशनल हाईवे 52 पर अबली मीणी महल के पास देर सवा एक बजे हुई, बस में करीब 17 यात्री सवार थे.यह बस जयपुर से इंदौर जा रही थी निजी बस ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस थी. वही मोडक थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि निजी स्लीपर बस जयपुर से इंदौर जा रही थी जिसमे कुल 17 सवारी थी. बस अनियंत्रित होकर मुकुंदरा जंगल के अबली मिणी महल समीप खाई में गिर गई. बस में 2 ड्राइवर व एक खल्लासि व 17 यात्री सफर कर रहे थे जिसमें 4 यात्री घायल हुए जिनको अस्पताल में रेफर किया गया.

Bus going from Jaipur to Indore fell into the ditch
पेड़ों के बीच अटकी बस

पढ़ेंः फरवरी में राजस्थान दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, आज होगी पूनिया, कटारिया और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात

मोडक थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि निजी स्लीपर बस जयपुर से इंदौर जा रही थी जिसमे कुल 17 सवारियां थी. बस अनियंत्रित होकर मुकुंदरा जंगल के अबली मिणी महल समीप खाई में गिर गई. बस में 2 ड्राइवर व एक खल्लासि व 17 यात्री सफर कर रहे थे जिसमें 4 यात्री घायल हुए जिनको अस्पताल में रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.