ETV Bharat / state

कोटा में 25000 वोल्ट की OHE लाइन की चपेट में आने से बालक की मौत - Etv bharat Rajasthan news

कोटा में रेलवे स्टेशन के पास हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई. हादसे में बालक का शव बुरी तरह झुलस गया था.

Boy dies due to electrocution
Boy dies due to electrocution
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 11:43 AM IST

कोटा. जिले में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक बालक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. बालक हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को दुरुस्त किए जाने ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटिलीवर (OHE) मेंटेनेंस व्हीकल के ऊपर चढ़ गया था. इस दौरान वो ओएचई की चपेट में आ गया, जिसमें 25000 वोल्ट का करंट प्रभावित होता है. ऐसे में झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बुरी तरह झुलसा बालक : जीआरपी थाना कोटा के हेड कांस्टेबल नीरज सिंह ने बताया कि घटना रविवार की है. इस संबंध में प्लेटफार्म नंबर 1A से फोन आया था. पहले वहां पर इस तरह की घटना के संबंध में जांच की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर ही रेलवे यार्ड के आगे घटना होने की सूचना मिली. पहले हाई वोल्टेज लाइन से करंट का प्रवाह रोका गया. इसके बाद मृत बालक को नीचे उतारा गया. बालक का शव बुरी तरह झुलस चुका था. बालक की पहचान माला फाटक कच्ची बस्ती निवासी 12 वर्षीय आदू उर्फ आयुष पुत्र कालू के रूप में हुई है.

पढ़ें. Kota : खेलते समय गर्म दूध से झुलसा 2 साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ये है OHE : उन्होंने बताया कि ये ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटीलेवर मेंटेनेंस व्हीकल है, जिस पर सीढ़ियां लगी थीं. इसी के जरिए हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को दुरुस्त किया जाता है. इन्हीं सीढ़ियों के जरिए यह बालक चढ़ा और हादसे का शिकार हो गया. पोस्टमार्टम के बाद बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि बालक खेलते हुए इस व्हीकल के ऊपर चढ़ गया होगा. इस मामले की जांच की जा रही है.

कोटा. जिले में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक बालक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. बालक हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को दुरुस्त किए जाने ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटिलीवर (OHE) मेंटेनेंस व्हीकल के ऊपर चढ़ गया था. इस दौरान वो ओएचई की चपेट में आ गया, जिसमें 25000 वोल्ट का करंट प्रभावित होता है. ऐसे में झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बुरी तरह झुलसा बालक : जीआरपी थाना कोटा के हेड कांस्टेबल नीरज सिंह ने बताया कि घटना रविवार की है. इस संबंध में प्लेटफार्म नंबर 1A से फोन आया था. पहले वहां पर इस तरह की घटना के संबंध में जांच की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर ही रेलवे यार्ड के आगे घटना होने की सूचना मिली. पहले हाई वोल्टेज लाइन से करंट का प्रवाह रोका गया. इसके बाद मृत बालक को नीचे उतारा गया. बालक का शव बुरी तरह झुलस चुका था. बालक की पहचान माला फाटक कच्ची बस्ती निवासी 12 वर्षीय आदू उर्फ आयुष पुत्र कालू के रूप में हुई है.

पढ़ें. Kota : खेलते समय गर्म दूध से झुलसा 2 साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ये है OHE : उन्होंने बताया कि ये ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटीलेवर मेंटेनेंस व्हीकल है, जिस पर सीढ़ियां लगी थीं. इसी के जरिए हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को दुरुस्त किया जाता है. इन्हीं सीढ़ियों के जरिए यह बालक चढ़ा और हादसे का शिकार हो गया. पोस्टमार्टम के बाद बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि बालक खेलते हुए इस व्हीकल के ऊपर चढ़ गया होगा. इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.