कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर कोटा में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह पर सेवा दिवस के रूप में उनके जन्मदिन को मना रहे हैं. इस दौरान करीब 35 जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए है.
जिनमें बुधवार दोपहर तक करीब 2 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. ओम बिरला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और सामजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता और श्रमदान भी किया.
इसके साथ ही स्पीकर ओम बिरला के निवास शक्तिनगर पर भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बिरला की पत्नी अमिता बिरला ने भी केक काटा. वहीं, इस दौरान उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरीकृष्ण बिरला और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुसूया गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे.
पढेंः खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरला के जन्मदिन पर श्रमदान कर उन्हें बधाई दी है. ऐसे में भाजपा युवा मोर्चा के चेतन पांडेय के नेतृत्व में सुभाष विहार अनंतपुरा मुक्तिधाम की सफाई भी बिरला के जन्मदिन पर की गई.
जनरल मर्चेंट एसोसिएशन कोटा की तरफ से जेल में कैदियों को गर्म खाना मिले इसके लिए दस 10 लीटर केस रोल भेंट किए गए हैं. साथ ही सड़क पर सो रहे लोगों को भी कंबल वितरण किया गया है.
बता दें कि अधिकारिक रूप से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का जन्मदिन 23 नवंबर को आता है, लेकिन बीते कई सालों से कोटा के भाजपा कार्यकर्ता उनका जन्मदिन 4 दिसंबर को मनाते हैं. जिसके चलते बुधवार को कोटा में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.