कोटा. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा करते हुए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. वर्तमान में परिवर्तन संकल्प यात्रा कोटा जिले में चल रही है और बुधवार को रामगंजमंडी पहुंची. इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के ही दो गुटों में विवाद की स्थिति बन गई, जिसमें वर्तमान विधायक मदन दिलावर के पुत्र पर एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर देने का आरोप लगा है. मामला पोस्टर लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद से जुड़ा है.
सुकेत थाने के एसएचओ विष्णु सिंह का कहना है कि जुल्मी में यह घटना हुई थी. पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसका वीडियो सामने आया है, लेकिन अभी किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. वीडियो में पवन दिलावर थप्पड़ मारता नजर आ रहा है.
पढ़ें : मोबाइल वितरण कैम्प में हंगामा: युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़, ठप हुआ मोबाइल वितरण कार्य
दरअसल, केशोरायपाटन से विधायक चंद्रकांता मेघवाल पहले दो बार रामगंजमंडी से विधायक रही हैं. वे इस बार भी दोनों जगह से दावेदारी जता रही हैं. परिवर्तन यात्रा के स्वागत को लेकर उन्होंने भी रामगंजमंडी इलाके में तैयारी की है और पोस्टर बैनर लगाए हैं. बुधवार को इसी दौरान एक कार्यकर्ता संजय श्रृंगी रामगंजमंडी में पोस्टर लग रहा था. संजय श्रृंगी ने आरोप लगाया है कि विधायक दिलावर के बेटे पवन दिलावर ने उसे पोस्टर लगाने की बात पर ही मंच पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद विवाद हुआ और फिर बाद में पुलिस ने बीच में आकर बचाव किया.
थप्पड़ कांड के बाद मामला गरमा गया और विधायक मदन दिलावर सहित उनके पुत्र के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू हो गए. बाद में मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत करवाया. हालांकि, इस थप्पड़ मारने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कोटा संभाग के संगठन प्रभारी धर्मेद्र गहलोत का कहना है कि उन्होंने यह वीडियो नहीं देखा है और उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है. इस तरह से कोई घटनाक्रम हुआ है तो वह इस संबंध में जांच करवाएंगे.