रामगंजमंडी (कोटा). शहर में रामगंजमंडी के भाजपा विधायक मदन दिलावर ने रंगबाड़ी बालाजी नगर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए शुक्रवार को घर घर जा कर लोगों को इससे बचाव को लेकर समझाइस की और लोगों को हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क बांटे. इसके साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की जानकारी दी और लोगों से अपील की और कहा कि सभी लोग 22 मार्च को घर से आवश्यक कार्य हो तब ही निकले.
विधायक मदन दिलावर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को होने वाले स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू में योगदान देने की अपील की. मदन दिलावर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गली-गली जाकर आवाज लगाकर कह रहा हूं मैं मदन दिलावर आया हूं. इस पर लोग अपने घरों से बाहर आ रहे हैं और उनको कोरोना वायरस के बारे में सावधानी बरतने के संदेश और पंपलेट भी वितरित कर रहे हैं.
कोरोना से केवल बचाव ही उपचार है इसलिए कुछ खाने पीने से पहले, कहीं से आने के बाद तुरंत अपने हाथों को धोएं जिससे कि हम इस बीमारी से बच सके और चिकित्सा विभाग की ओर से दी गई गाइडलाइन का अनुसरण करें.
पढ़ें- Corona को लेकर सरकार की सख्ती बेअसर, कृषि उपजमंडी में फसलों के साथ पहुंच रहे हजारों किसान
साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को समझाया जा रहा है कि हाड़ौती क्षेत्र में ये महामारी नहीं फैले इसके लिए बचाव ही उपचार है. लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरत हो तब ही घरों से बाहर निकले. इस पर दिलावर के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.