कोटा. भाजपा प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने राहत कैंपों को आफत कैम्प बताते हुए इसमें भ्रष्टाचार का अंदेशा जताया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच वे बीजेपी सरकार आने पर करवाएंगे. जो भी व्यक्ति दोषी होगा उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि वे यह भी कह बैठे कि जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल गए थे. वैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जेल जाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूडीएच विभाग में दलाल रिश्वत लेते पकड़ा गया है. उसने अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. साथ ही यह भी कहा कि फाइल बिना पैसे आगे नहीं सरकती है. दिलावर ने इस संबंध में आरोप लगाया कि यह सब मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर चल रहा है. इस मामले में अगर ठीक से जांच हो जाए, तो मंत्री धारीवाल तक की कुंडली सामने आ जाए.
पढ़ेंः हत्या का मामला दर्ज होने पर मदन दिलावर ने गहलोत सरकार पर कसा तंज, कही ये बात
कांग्रेस के प्रचार का अड्डा बन गए हैं महंगाई राहत कैंपः दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के प्रचार का अड्डा बन गए हैं महंगाई राहत कैंप. यहां पर लोगों को राहत किसी भी तरह के नहीं मिल रही है. यह एक तरह से आफत ही बने हुए हैं. बुजुर्ग, विधवा महिलाएं और दिव्यांगों को भी यहां पर आकर परेशान होना पड़ रहा है. जहां पर सरकार के मंत्रियों और विधायकों के फोटो होने चाहिए थे, वहां कांग्रेस नेताओं के फोटो लग रहे हैं. इन सबको हटाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इन कैंपों में कुछ केंद्रीय योजनाओं का भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
पढ़ेंः मदन दिलावर ने कांग्रेस विधायकों को चोर और सीएम को बताया भ्रष्टाचारी, पूछा-कहां गया करोड़ों रुपया
कांग्रेसी कुछ भी कह सकते हैंः दिलावर ने कहा कि कांग्रेसी लगातार ही पागलों की तरह बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला सांप बताया था. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर, प्रियंका गांधी ने नीच व्यक्ति, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खात्मा करने और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने हत्या करने के बयान दिए हैं. यह लोग कुछ भी कह सकते हैं.
मंत्री ही सरकार को बता रहे हैं भ्रष्टाचारीः दिलावर ने कहा कि मंत्री सरकार का प्रतिनिधि होता है. उसका बोलना पूरी सरकार का वक्तव्य माना जाता है. ऐसे में जब सरकार के मंत्री और विधायक ही भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर लगा रहे हैं, तो इसका मतलब पूरी सरकार ही भ्रष्ट है. उन्होंने कहा कि यह सरकार अलीबाबा चालीस चोर की तरह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहत केंद्रों के जरिए आने वाले चुनाव के लिए भी पैसा इकट्ठा किया जा रहा है. दूसरी तरफ, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी पैसा बकाया था. वह भी इस राहत कैंपों से आने वाले पैसे से ही जुटाया जा रहा है.