सांगोद (कोटा). सांगोद में शानिवार को भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ. इसका आयोजन काशीपुरी हिंदू धर्मशाला परिसर में किया गया. जहां बड़ी संख्या में जिलेभर के पदाधिकारी मौजूद रहें.
वहीं किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि देश में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने सर्वप्रथम किसान संघ की स्थापना की थी. जिसकी स्थापना कोटा के दशहरा मैदान में 600 कार्यकताओं के साथ की गई थी. साथ ही प्रांत के मंत्री श्री जगदीश शर्मा कलमंडा ने बताया कि किसानों की अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों को राज्य सरकार द्वारा समय पर सर्वे करवाना चाहिए. कई बार ज्ञापन देने के बाद भी बीमा कंपनी भी किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है और किसानों के साथ छलावा कर रही है.
यह भी पढ़ें. एनजीओ बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर युवक से लूटे सवा लाख, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
संघ के राष्ट्रीय मंत्री बृजकिशोर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता नीचे से ऊपर की ओर जाते हैं. जो लोग शहरी हो गए हैं, वो गांवों में काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में सभी युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित की जानी चाहिए. साथ ही सिंह ने कार्यकर्ताओं सेआह्वान किया और कहा किराजनीतिक व्यक्ति किसी का नहीं होता. ऐसे में किसान का जागृत होना जरूरी है. जिससे संगठन की पहचान बढ़ेगी. वहीं किसान संघ पदाधिकारियों द्वारा 4 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट कोटा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये पदाधिकारी रहें मौजूद
कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी प्रदेश संगठन मंत्री, जयवीर सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री, परमानंद संभागीय अध्यक्ष, घनश्याम मीणा, प्रांतीय मंत्री जगदीश शर्मा कलमंडा, जिलाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष देवी शकंर गुर्जर, जिला प्रचार प्रमुख रूप नारायण यादव और जिला सहमंत्री लालचंद शर्मा मौजूद रहें.