कोटा. केशवरायपाटन से भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा एफआर लगाने को लेकर कोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेंद्र मेघवाल ने महावीर नगर थाने में 20 फरवरी 2017 को पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने उस मामले में एफआर लगा दी. विधायक ने अब न्यायालय में चुनौती देते हुए मामले की जांच उच्चाधिकारियों से कराने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है. जिसकी सुनवाई 16 जुलाई को होगी. दरअसल विधायक चंद्रकांता मेघवाल और उनके पति नरेंद्र मेघवाल ने मामले में तत्कालीन डीएसपी चूनाराम जाट एवं तत्कालीन महावीर नगर थाना अधिकारी श्रीराम बडेसरा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.
कोटा शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में 20 फरवरी 2017 को भाजपा कार्यकर्ता का चालान बनाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस वालों में जमकर तकरार हो गई. तत्कालीन रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता अपने पति नरेंद्र के साथ थाने पहुंची. जहां मामला बढ़ने पर विधायक पति ने महावीर नगर थाने में तैनात सीआई श्रीराम को थप्पड़ जड़ दिया, और डीएसपी चुनाराम जाट से भी धक्का-मुक्की की. विधायक चंद्रकांता जब अपने पति को बचाने आई तो उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी. उनके कपड़े अस्त व्यस्त हो गए खुद विधायक ने पुलिस पर अपनी ओर पति की पिटाई के आरोप लगाए. अब विधायक ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश किया है. जिसमें आपत्ति दर्ज कराते हुए एफआर को खोले जाने का अदालत से अनुरोध किया है.