कोटा/जोधपुर. भारतीय सेना में अब नई स्कीम अग्निवीर के तहत ही भर्ती की जा रही है. इस योजना के तहत दूसरी बार साल 2023-24 की नई भर्ती भी शुरू हो गई है. इसके लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है. इसके तहत अब पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान 250 रुपए शुल्क भी अभ्यर्थी को देना होगा.
डीजी लॉकर से जुड़े आधार और दसवीं की मार्कशीट
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निर्देशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. आवेदनकर्ता को अपना डिजी लॉकर पर अकाउंट बनाकर उसमें आधार कार्ड और दसवीं की मार्कशीट के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करें, क्योंकि गलती को दुरुस्त करने की सुविधा नहीं मिलेगी. यानी कि करेक्शन विंडो नहीं खोली जाएगी.
पढ़ें- Agniveer recruitment : 'अग्निवीर' भर्ती के लिए अब पहले देनी होगी CEE परीक्षा
इन 17 जिलों में कर रहे जागरूकता कार्यक्रम
इस भर्ती में कोटा कार्यालय से जुड़े अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले में सेशन भी आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें विभिन्न कैटेगरी, उनका चुनाव, फॉर्म भरने और ऑनलाइन परीक्षा में किस प्रकार बैठने के बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा कर्नल सिंह ने बताया कि अब यदि किसी भी तरह की मदद के लिए यह जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय कोटा में आ सकता है. जिस पर उसे जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
6 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती की विज्ञप्ति जारी
वर्ष 2023-24 अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय सेना ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके तहत 16 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो 15 मार्च तक चलेंगे जबकि ऑनलाइन एग्जाम 17 अप्रैल को आयोजित होंगे. जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, नागौर और सिरोही जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक परीक्षण के लिए आयोजित होने वाली रैली में शामिल किया जाएगा.
साढ़े 17 से 21 साल की उम्र वाले पात्र
इस भर्ती में 1 अक्टूबर 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच जन्म लेने वाले अविवाहित ही पात्र होंगे. अग्निवीर भर्ती में अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती होगी. इनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी ऑल आर्म्स श्रेणी में दसवीं पास और परीक्षा दे रहे शामिल होंगे. जबकि टेक्निकल ऑल आर्म्स के लिए विज्ञान, गणित और भौतिक विज्ञान. इसके अलावा आईटीआई डिप्लोमा धारक पात्र होंगे. क्लर्क स्टोर कीपर ऑल आर्म्स के लिए 12वीं पास होना या परीक्षा दे रहे पात्र होंगे. अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए सिर्फ दसवीं और आठवीं पास के लिए दो श्रेणी रखी गई है.