कोटा. एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव के दिए गए बयान पर देशभर के एलोपैथिक चिकित्सकों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. इसी बीच राजस्थान के चिकित्सक भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. बाबा रामदेव को गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य के सभी डॉक्टर ने मंगलवार को ब्लैक डे (Rajasthan doctors celebrate black day) के रूप में मनाया.
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और आईएमए चिकित्सकों ने बाबा रामदेव के खिलाफ राजस्थान में मोर्चा (Rajasthan Doctor against Baba Ramdev's statement) खोल दिया है. बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए गए बयान के बाद डॉक्टर रामदेव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. राजस्थान में चिकित्सकों ने अनूठा प्रदर्शन किया है. जिसके तहत चिकित्सकों ने काले कपड़े, काले मास्क और सिर पर 'बाबा को पकड़ो गिरफ्तार करो' स्लोगन वाली टोपियां पहनकर अपना विरोध दर्ज करवाया. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर के तकरीबन 25 हजार डॉक्टर शामिल हुए हैं.
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने गिरफ्तारी की मांग की
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने बताया कि इस कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बिना मरीज को बचाने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर बाबा रामदेव एलोपैथी और इससे जुड़े डॉक्टरों को लेकर गलत बयान दे रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि बाबा रामदेव को गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में 80 लाख कर्मचारियों को वेतन कटौती के लिए मानने की कवायद, इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
बयान पर उठाए सवाल
हाल ही में बाबा रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर सवाल खड़ा किया था. बाबा रामदेव ने ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से जुड़े इलाज के लिए एलोपैथी पद्धति ठीक नहीं है और लाखों लोगों की जान इससे जा चुकी है. इसी बयान के बाद देशभर के एलोपैथी चिकित्सकों ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिसके बाद आईएमए की ओर से एक चिट्ठी भी बाबा रामदेव को लिखी गई. जिसमें 25 सवाल पूछे गए थे. ऐसे में एक बार फिर से बाबा रामदेव के खिलाफ चिकित्सकों का आंदोलन उग्र होने लगा है. जिसके बाद डॉक्टरों ने ब्लैक डे मनाकर बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है.