कोटा. नई शिक्षा नीति के तहत ड्यूल डिग्री को मान्यता दी गई है. इसी के तहत यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन इसे जमीनी धरातल पर उतारने की कोशिश कर रहा है. इसी के तहत वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने इसकी शुरुआत कर दी है. जुलाई के सेशन से वीएमओयू ड्यूल डिग्री को मान्यता दे देगा. एकेडमिक काउंसलिंग में भी इस प्रस्ताव को पास करा लिया गया है.
वीएमओयू के एकेडमिक डायरेक्टर प्रो बी अरुण कुमार ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने बैचलर कोर्स में ड्यूल डिग्री को सैद्धांतिक मान्यता 1 साल पहले देने की घोषणा की गई थी. नई शिक्षा नीति और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के निर्देशों पर यह क्रियान्वयन करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी थी. उसी चरण में विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसलिंग में इसे मान्यता दे दी गई है. साथ ही जुलाई से होने वाले प्रवेश में विद्यार्थी ड्यूल डिग्री कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ेंः विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को यूजीसी की स्वीकृति
नियम और शर्तें: प्रोफेसर बी अरुण कुमार ने बताया कि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी बनाई गई हैं. इन शर्तों में पहली शर्त यह है कि ड्यूल डिग्री के तहत दोनों कोर्सेज के सब्जेक्ट प्रैक्टिकल नहीं होने चाहिए. यानी कि कोई विद्यार्थी किसी इंजीनियरिंग कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है, तब वह कोटा ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर नॉन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री कर सकता है. हालांकि उसे बीएससी में प्रवेश नहीं मिलेगा, क्योंकि इसमें भी प्रैक्टिकल सब्जेक्ट हैं. वह बीए और बीकॉम कर सकता है, लेकिन बीए में भी प्रेक्टिकल सब्जेक्ट नहीं ले सकता.
इस तरह से कर सकेंगे डुएल डिग्री कोर्सः विद्यार्थी बैचलर ऑफ आर्ट्स के साथ बीकॉम कर सकते हैं. बीए, बीकॉम के साथ ही बीएससी कर सकते हैं. हालांकि बीए में कोई प्रेक्टिकल सब्जेक्ट नहीं होना चाहिए, जिनमें होम साइंस, ज्योग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल हैं. हालांकि विद्यार्थी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ बीकॉम और बीए (नॉन प्रेक्टिकल सब्जेक्ट) कर सकता है.
पढ़ेंः कोटा: वीएमओयू ओपन विश्वविद्यालय में 26 नवंबर तक ले सकेंगे प्रवेश, 74 कोर्सेज हो रहे संचालित
वीएमओयू से भी दो कोर्स एक साथः प्रो बी अरुण कुमार का कहना है कि यूनिवर्सिटी में कोई भी बाध्यता नहीं रखी है. विद्यार्थी का किसी भी यूनिवर्सिटी में रेगुलर, प्राइवेट, डिस्टेंस या ऑनलाइन एजुकेशन के तहत प्रवेश हो, उसे कोटा ओपन यूनिवर्सिटी मेडिकल डिग्री कोर्स के लिए प्रवेश मिल जाएगा. इसके लिए उसे 10वीं प्लस 2 यानी 12वीं पास होना जरूरी है. यहां तक की वह वीएमओयू में भी दो कोर्सेज में प्रवेश ले सकता है. इसमें केवल एक ही शर्त रहेगी कि एक कोर्स में प्रैक्टिकल नहीं होनी चाहिए.
पढ़ेंः VMOU: आधी आबादी को ओपन यूनिवर्सिटी में मुफ्त मिलेगी शिक्षा! 35 हजार यूजी छात्राओं को मिलेगा लाभ
इन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेशः कोटा ओपन विश्वविद्यालय में बैचलर कोर्सेज में बैचलर में आर्ट, कॉमर्स, साइंस, बीजेएमसी, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सोशल वर्कर व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश ले सकता है. हालांकि बीएससी, लाइब्रेरी साइंस, बीबीए, बीएसडब्ल्यू, बीसीए और बीजेएमसी के दो कोर्सेज में प्रवेश नहीं ले सकता है. इनके साथ दूसरा नॉन प्रैक्टिकल सब्जेक्ट लेना पड़ेगा.
परीक्षा आपस में होगी क्लैश, तब होगी समस्याः वीएमओयू में 2 डिग्री या एक साथ करने के दौरान परीक्षाएं क्लैश होने का भी खतरा विद्यार्थियों को झेलना पड़ेगा. प्रो बी अरुण कुमार का कहना है कि हम ड्यूल डिग्री के विद्यार्थियों के लिए अलग से परीक्षा नहीं करा सकते हैं. अगर परीक्षा का टाइम टेबल क्लैश होता है, तो अगले छह महीने में जो परीक्षा होगी, तब ही सभी को परीक्षा देनी होगी. ड्यूल डिग्री कर रहे विद्यार्थियों के लिए हम अलग से व्यवस्था नहीं पाएंगे. उन्हें अगले 6 महीने का इंतजार करना होगा, क्योंकि यह संभव नहीं हो पाएगा.