कनवास (कोटा). क्षेत्र में एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर देवलीमांझी पंचायत में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलीमांझी की पांच बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
बता दें कि कनवास उपखंड अधिकारी राजेश डागा की ओर से कुछ दिन पूर्व देवलीमांझी में भ्रमण के दौरान खाली पड़ी भूमि जिस पर बबूल उगाकर, पत्थर डालकर, रेवडी बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था. जिसके बारे में उपखंड अधिकारी ने ग्राम वासियों से जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि भूमि खेल मैदान की है, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए राजेश डागा ने प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत और पटवारी को निर्देशित किया.
जिसके बाद अधिकारियों ने जांच कर बताया गया कि उक्त 10 बीघा भूमि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलीमांझी के नाम दर्ज है. जिस पर 5 बीघा भूमि पर बबूल उगाकर, पत्थर डालकर और रेवडी डालकर अतिक्रमण कर रखा है. उपखंड अधिकारी के निर्देशों की पालना करते हुए मंगलवार को सरपंच शकुतंला बाई की ओर से पुलिस प्रशासन की उपस्थित में बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. बता दें कि अब तक कनवास एसडीएम राजेश डागा की ओर से उपखंड कनवास में 15 खेल मैदानों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है.