रामगंजमण्डी (कोटा). जिले के रामगंजमण्डी में लॉकडाउन के एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को शहर में तीन स्थानों पर से अतिक्रमण हटाया. जिसमे शमशान के पास, गोशाला के नाम पर कर रखा कब्जा और तेजा जी मंदिर परिसर के पास रखी दुकानों को हटाया गया.
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी पंकज मंगल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही इन अतिक्रमण की जानकारी मिली थी. सिद्धू नामक व्यक्ति ने गोशाला के नाम पर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. जिसको पालिका की ओर से नोटिस भी दिए गए, लेकिन स्वेच्छा से नहीं हटाया गया. इस पर बुधवार को नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की.
इसके साथ ही बताया कि शमशान के पास गोशाला के नाम पर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया. साथ ही गोशाला में रखे गए 1 गाय और 2 बछड़ों को पालिका की ओर से शहर की मुख्य गोशाला में भिजवाए गए. वहीं तेजा जी मन्दिर परिसर के पास कृषि उपज मंडी की दीवार से सटी दुकानों को भी हटाया गया. ये दुकानें अतिक्रमण क्षेत्र में बनाई गई थी. साथ ही कच्चे मकान जो अवैध रूप से बने थे उन्हें भी हटाया गया.
ये पढ़ें: SDRF की टीम ने 8 घंटे की कड़ी मशकक्त के बाद नदी से निकाला युवक का शव
ईओ मंगल ने बताया कि शहर में कुछ जगहों के पहले भी कब्जे हटाए गए हैं. अवैध अतिक्रमण की जानकारी पर यह कार्रवाई की गई. साथ ही कहा कि, आने वाले समय में अन्य स्थानों पर भी पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.