कनवास (कोटा). कनवास एसडीएम राजेश डागा द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को एसडीएम ने ग्राम झालरी में 34 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झालरी सरपंच योगेन्द्रा बाई ने द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत दी थी. जिस पर कनवास एसडीएम डागा ने भूमि अभिलेखा निरीक्षक रमेश वर्मा और पटवारी अजय सिंह राजावत को भूमि का सीमाज्ञान करने के निर्देश दिए. इसके बाद एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे और 28 बीघा चारागाह भूमि के अलावा 6 बीघा खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया.
यह भी पढ़ें: जयपुरः राज्य में खनिज के नए क्षेत्रों की खोज और खनन की कार्ययोजना बनेगी, राजस्व बढ़ाने पर रहेगा बल : अजिताभ शर्मा
बता दें कि कनवास उपखण्ड में चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान, श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान, रास्ता विवाद समझाइश से निस्तारण अभियान चलाए जा रहे हैं. एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि चारागाह भूमि पर ग्रामीणों द्वारा पिछले 15 वर्षों से खेती के लिए अतिक्रमण कर रखा था. वहीं, राजकीय विद्यालय की 6 बीघा भूमि पर पड़ोसी खातेदार द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था, जो वर्ष 2010 में खेल मैदान हेतु आवंटित की गई थी. इस दौरान कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक रमेश वर्मा, पटवारी अजय सिंह राजावत व सरपंच योगेन्द्र बाई उपस्थित रहे.