कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर सीमलिया टोल नाके के नजदीक रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें कार के अनियंत्रित होकर पलटने से युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं. जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कोटा के ही निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं, दुर्घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि चलती हुई कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे पर तीन-चार पलटी खा गई.
सीमलिया एसएचओ उम्मेद सिंह के अनुसार कोटा से बारां की तरफ चार युवक एक कर में सवार होकर जा रहे थे. सीमलिया टोल नाके से करीब 50 मीटर पहले ही कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और टोल नाके तक पलटती हुई आ गई. कार तीन से चार बार पलटी खाई. अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद टोलकर्मियों और अन्य लोगों ने इन कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर सीमलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.
पढ़ें : Udaipur Road Accident : सरसों तेल के टैंकर पलटने से 100 भेड़ों की मौत, तेल लूटने की मची होड़
इस दुर्घटना में बारां के सिविल लाइंस निवासी 24 वर्षीय सानिध्य पुत्र महेश कुमरा की मौत हो गई है, जबकि सारांश पुत्र श्यामसुंदर बंसल, सौमित्र पुत्र कृष्ण बंसल और लविश पुत्र प्रदीप जैन घायल हुए हैं. इनमें सारांश बंसल को झालावाड़ रोड स्थित व सौमित्र बंसल को सुभाष नगर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.
वहीं, लविश जैन को परिजन उसे उपचार के लिए बारां ही ले गए हैं. दूसरी तरफ इस दुर्घटना में घायल और मृतक के बाद बारां में यह सभी व्यापारी परिवारों से जुड़े हुए हैं. ऐसे में शोक की लहर दौड़ी हुई है. इस संबंध में एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कर पलटती हुई नजर आ रही है.