रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र कॉलेज की समस्या को लेकर रामगंजमंडी पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने लोकसभा स्पीकर को खून से लिखा हुआ ज्ञापन सौपा.
वहीं कॉलेज के छात्रों ने पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का भव्य रुप से स्वागत किया. उसके बाद कई सालों से कॉलेज की तीन बड़ी समस्या को लेकर खून भरा ज्ञापन सौपा. छात्र संघ अध्यक्ष सहित छात्राओं ने भी कॉलेज में पेयजल व्यवस्था और छात्राओं के लिए एएसआई कंपनी द्वारा संचालित बस को चालू करवाना और मेन रोड से कॉलेज के प्रवेश द्वार तक सीसी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण आदि समस्याओं को लोकसभा अध्यक्ष के सामने पेश किया.
पढ़े: नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हुआ हादसा, खाई में बाइक गिरने से 2 युवक घायल
वहीं सारी बातों को सुन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मौके से कंपनी मालिक को फोन कर बस को सुचारू करने की बात कही. कंपनी मालिक ने पांच दिन में बस का संचालन करने का आश्वासन भी दिया है. वहीं सभी कॉलेज विद्यार्थियों ने लोकसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया.