कोटा. जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सुकेत क्षेत्र की बालिका के साथ झालावाड़ ले जाकर हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसपर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
एबीवीपी के महानगर मंत्री रवि गुर्जर ने मीडिया से कहा कि खेड़ली में पुलिसकर्मी ने ही फरियादियों के साथ दुष्कर्म किया है. इसी तरह से सुकेत क्षेत्र के नाबालिग बालिका के साथ झालावाड़ में दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
साथ ही जिले में चैन स्नेचिंग और चाकूबाजी की घटनाएं कोटा में बढ़ रही है. जोधपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ भी मारापीट की गई है और उनके ऊपर झूठे मुकदमे लगाकर डराया धमकाया जा रहा है. उसका भी हम विरोध करते हैं. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी शामिल थी जो नारेबाजी कर रही थी. इन कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री का नाम का ज्ञापन सौंपा है.
साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी रखी है. साथ ही कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं, बाल यौन शोषण और महिला उत्पीड़न के मामले रोकने की मांग उठाई है. ऐसी घटनाओं पर प्रदेश सरकार की चिंता बिल्कुल भी नहीं है. वहीं, कानून की रक्षा करने वाली पुलिस पर ही रिश्वत में अस्मत मांगने के आरोप लगे हैं. इस दौरान गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौधरी, कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत और सौरभ वर्मा सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे.