पीपल्दा (कोटा). क्षेत्र में ग्रामीण पुलिस विभाग की ओर से फरार वारंटी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा. इस अभियान अंतर्गत जिले की सुल्तानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 साल से फरार चल रहे अब्दुल कयूम स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है.
सुल्तानपुर थाना सीआई अंजना नोगिया ने बताया कि बिहार के मुजफ्फर जिले के चतुर पट्टी थाना पारू निवासी अब्दुल कयूम पूर्व में सुल्तानपुर कस्बे में मदरसे में पढ़ाता था. जो कि वर्ष 1989 में दर्ज हुए आईपीसी धारा 377 के अपराध में फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ेंः कोटा: आईटी ट्रस्ट की बैठक, विकास कार्यों और हाउसिंग स्कीम्स पर की गई चर्चा
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी की बूंदी में होने की बात सामने आई. इस पर एसआई नारायण सिंह और एएसआई सत्तार अली ने बूंदी के दबलाना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. एसएचओ अंजना नोगियां ने बताया कि आरोपी बूंदी के दबलाना में लेडीज टेलर की दुकान चला रहा है. इसके बाद एसआई नारायण सिंह और एएसआई अब्दुल सत्तार के द्वारा एक टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है