कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में आज एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव नग्न अवस्था में तारों से बंधा मिला. शव बोरे में राजकीय प्राथमिक विद्यालय विज्ञान नगर के प्रांगण में मिला है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों को दुर्गंध आने पर सफाई कर्मचारी को बुलाया गया और जैसे ही सफाई कर्मचारी ने स्कूल के प्रांगण में पड़े एक बोरे को खोलकर देखा तो उसमें महिला का शव मिला.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया हत्या को मान रही है. पुलिस का मानना है कि किसी ने महिला की हत्या की उसके बाद उसके शव को तार से बांधकर एक बोरे में रखा और यहां पर फेंक दिया है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रशिक्षु आरपीएस महावीर ने बताया कि पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच है.