सांगोद (कोटा). क्षेत्र के नागराखेड़ी गांव में पूजा अर्चना के लिए जलाए दीपक से उठी चिंगारी से एक खेत में चने की फसल में आग लग गई. हवा से आग कुछ देर में ही खेत के हिस्से में फैल गई. मौजूद लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी से असफल रहे.
गनीमत रही कि सांगोद नगर पालिका की दमकल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया, जिससे आग फैलने से रूक गई. हालांकि इस दौरान एक खेत में एक बीघा की सूखी चने की फसल आग से जलकर राख हो गई.
फायर इंचार्ज शोभाराम मीणा, पवन सुमन ने बताया कि नागराखेड़ी गांव में लोगों ने एक खेत पर बने धार्मिक स्थल पर दीपक जलाया, जिससे उठी चिंगारी पास के खेतों तक पहुंच गई और सूखी घास ने आग पकड़ ली. पलभर में ही हवा से आग खेतों तक जा पहुंची। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पढ़ें- अलवर रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिख मांगा जवाब
ग्रामीणों की सूचना के बाद सांगोद नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाई. दमकलर्मी रवि सुमन और राजेन्द्र पारेता ने बताया कि आग से एक खेत में करीब एक बीघा की चने की फसल जलकर राख हो गई, लेकिन गनीमत यह रही की दमकल समय पर पहुंचने से आग खेतों में नहीं फैली.