इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुरा के बालाजी के पास एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. जब तेज गति से आ रही कार पेड़ से टकरा गई और घटना में चालक के साथ एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस दौरान दंपत्ति के साथ मौजूद 9 माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल हुई 1 महिला और 2 पुरुषों को सुल्तानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
घटनास्थल के प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मासूम बालक की गर्दन धड़ से अलग होकर करीब 10 फीट दूर जा गिरी. वहीं, मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दंपति कैथून के निवासी थे और अपने पुत्र को लेकर छुआरी धाम दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान ये हादसा हुआ. फिलहाल सुल्तानपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घायलों का सुल्तानपुर अस्पताल में इलाज जारी है और 1 गंभीर घायल को कोटा रेफर किया गया है.
पढ़ें- Speaker ओम बिरला ने स्वदेशी 'एप हैप्पीनेस एडुविद्या' Applications की शुरुआत की
सुल्तानपुर थानाधिकारी छुट्टनलाल मीणा के अनुसार ये दंपति कैथून से कार में सवार होकर खातोली के पास स्थित छुआरी धाम दर्शन करने जा रहे थे. उस समय कार का संतुलन खो जाने के कारण ये हादसा हो गया. जिसमें 1 महिला सहित 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं. वहीं, उक्त घायल दंपति के 9 माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है.