ETV Bharat / state

SPECIAL: 60 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार, हाड़ौती में 400 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 8 उच्च स्तरीय पुल - नदी में डूबने से मौत

पिछले 2 सालों में हाड़ौती इलाके में बह रही नदियों का शिकार होकर करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इस रास्तों पर लंबे समय से पुल बनाने की मांग की जा रही थी. अब सरकार ने इस समस्या निपटने के लिए करीब 400 करोड़ की लागत से 8 उच्च स्तरीय पुल बनाने का निर्णय किया है. यह पुल कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में तैयार किए जाएंगे.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
हाड़ौती में 400 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 8 उच्च स्तरीय पुल
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 3:25 PM IST

कोटा. बारिश के मौसम में हाड़ौती की नदियां उफान पर रहती हैं जिसकी वजह से अक्सर लोगों के बह जाने या डूबने की घटनाएं सामने आती हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए अब राज्य सरकार भी आगे आई है. हाड़ौती में बीते 2 सालों में नदी में बस गिरने, नाव डूबने और बहने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर लंबे समय से उच्चस्तरीय पुल की आवश्यकता थी, लेकिन पुलिया नहीं होने के चलते बारिश के मौसम में यहां से अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में कई लोग बह गए.

60 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार

अब सरकार ने इस समस्या को कम करने के लिए 8 उच्च स्तरीय पुल बनाने का निर्णय किया है. यह पुल कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में बनाए जाएंगे जिनके लिए करीब 400 करोड़ रुपए से यह निर्माण करवाए जाएंगे. इन पुलों के निर्माण के बाद आखिर दुर्घटनाएं रुकेंगे और लोग बारिश के सीजन में भी आवागमन नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर कर सकेंगे. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश कुमार बैरवा का कहना है कि बनने वाले 7 पुलों के लिए तो राशि जारी हुई है. साथ ही एक ब्रिज की डीपीआर राज्य सरकार ने बजट में घोषित की है. इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है और जहां भी पुलिया सड़क का निर्माण होना है उसके लिए विभाग के स्तर पर कार्रवाई जारी है.

26 लोगों की मौत से जब पसरा था शोक...
कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर बूंदी जिले में पापड़ी गांव के नजदीक मेज नदी की पुलिया से एक बस नदी में गिर गई थी इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. लंबे समय से इस पुलिया के निर्माण के लिए मांग चल रही थी. इस बजट में राज्य सरकार ने स्वीकृत किया है. अभी यहां पर 37 करोड़ 50 लाख रुपए से नई उच्च स्तरीय पुलिया बनाई जाएगी. इस बस दुखान्तिका में मृतक आपस में रिश्तेदार थे. सभी कोटा के रहने वाले थे और सवाईमाधोपुर जा रहे थे.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
हाड़ौती में 400 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 8 उच्च स्तरीय पुल
नाव डूबने से चंबल नदी में हुई थी एक दर्जन लोगों की मौत...कोटा जिले में खातोली के पास गोठड़ा कला गांव में भी चंबल नदी में बीते साल 16 सितंबर को एक नाव पलट गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी. यह लोग नाव में सवार होकर बूंदी जिले के कमलेश्वर धाम जा रहे थे. नाव में डेढ़ दर्जन बाइक भी रखी हुई थी. इस जगह भी राज्य सरकार ने 30 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए हाई लेवल ब्रिज गोठड़ा कला के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इस रास्ते का भी निर्माण करवाया जा रहा है. जिसमें बूंदी जिले के इंदरगढ़ से राजोपा, इटावा, शाहनावदा होते हुए मध्य प्रदेश सीमा तक ललितपुर तक सड़क का निर्माण होगा.
Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर
एमपी और मांगरोल जाते समय बह गए...बारां जिले के किशनगंज और रामगढ़ से मांगरोल और मध्यप्रदेश नजदीक पड़ता है. ऐसे में किशनगंज और रामगढ़ एरिया के लोग पार्वती नदी को क्रॉस करते हुए चले जाते हैं. करीब 6 महीने पहले बिसलाई की पुलिया को क्रॉस कर रामगढ़ से मांगरोल जाते हुए दो युवक महेंद्र और सोनू बह गए थे. दोनों की हादसे में मौत हो गई थी. महेंद्र की पत्नी मांगरोल अस्पताल में भर्ती थी जिसे प्रसव के लिए बारां रेफर किया जा रहा था और वह पैसे का इंतजाम करने के लिए मांगरोल आया था.

वापस जाते समय हादसा हुआ था और रात 2:30 बजे ही नदी में बहने से दोनों की मौत हो गई थी. इस जगह भी अब पुलिया का निर्माण राज्य सरकार करवा रही है. इसमें किशनगंज से मांगरोल वाया सड़क पर पार्वती नदी पर स्थित हाई लेवल ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. इसकी डीपीआर के लिए स्वीकृति भी जारी कर दी गई है और 20 लाख रुपए जारी किए है.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
कोटा में 26 लोगों की मौत से जब पसरा था शोक...
प्रदेश का सबसे लंबा ब्रिज भी रोकेगा दुर्घटना...कोटा जिले में कैथून-राजपुरा-बालाजी की धाक-सांगोद सड़क पर भी हाई लेवल ब्रिज कालीसिंध नदी पर बनना है. इसके लिए भी 20 लाख रुपए से डीपीआर बनने का काम शुरू हो गया है. वहीं झरेल के बालाजी के पास 165 करोड़ से प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है चंबल नदी पर बनेगा. ये 1880 मीटर लंबा होगा. यहां से भी कई दुर्घटनाएं बारिश के सीजन में सामने आती है लोग पुलिया पर से पानी होने पर भी निकलते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे के बाहर से भी बाईपास निकाला जाएगा ताकि लोगों को कस्बे की संकरी सड़कों पर होने वाले जाम से निजात मिले.

ये भी पढ़ें: SPECIAL : कोटा में तैयार हो रहे 7 वैकल्पिक मार्ग....शहर का ट्रैफिक होगा सुगम

बूंदी जिले में धनावा, धाबाईयों का नयागांव, दबलाना, रानीपुरा, बासी और दुगारी में सड़क निर्माण 45 किलोमीटर होगा. इसके साथ ही मेज नदी पर एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा. वही बारां जिले में भी मांगरोल, सीसवाली, अंता, सांगोद सड़क का निर्माण किया जाएगा. सीसवाली के नजदीक खाड़ी पर एक हाई लेवल ब्रिज बनाया जाएगा. झालावाड़ जिले में भी परवन नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा. यह कलमोदिया, हरनावदा, मनोहरथाना, राजगढ़ सड़क मार्ग पर बनाया जाएगा, जोकि खाताखेड़ी गांव के नजदीक बनेगा.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता

ये भी पढ़ें: SPECIAL : शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव

बीते 2 सालों में नदी में बस गिरने, नाव डूबने और बहने से करीब 60 से लोगों की मौत हो चुकी है. यह सभी ऐसी जगह दुर्घटनाएं हुई है जहां पर लंबे समय से उच्चस्तरीय पुल की आवश्यकता थी, लेकिन पुलिया नहीं होने के चलते बारिश के मौसम में यहां से अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में लोग बह गए.

हालांकि अब सरकार ने इस समस्या को कम करने के लिए 8 उच्च स्तरीय पुल बनाने का निर्णय किया है. यह पुल कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में बनाए जाएंगे. जिनके राज्य सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है.

कोटा. बारिश के मौसम में हाड़ौती की नदियां उफान पर रहती हैं जिसकी वजह से अक्सर लोगों के बह जाने या डूबने की घटनाएं सामने आती हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए अब राज्य सरकार भी आगे आई है. हाड़ौती में बीते 2 सालों में नदी में बस गिरने, नाव डूबने और बहने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर लंबे समय से उच्चस्तरीय पुल की आवश्यकता थी, लेकिन पुलिया नहीं होने के चलते बारिश के मौसम में यहां से अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में कई लोग बह गए.

60 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार

अब सरकार ने इस समस्या को कम करने के लिए 8 उच्च स्तरीय पुल बनाने का निर्णय किया है. यह पुल कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में बनाए जाएंगे जिनके लिए करीब 400 करोड़ रुपए से यह निर्माण करवाए जाएंगे. इन पुलों के निर्माण के बाद आखिर दुर्घटनाएं रुकेंगे और लोग बारिश के सीजन में भी आवागमन नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर कर सकेंगे. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश कुमार बैरवा का कहना है कि बनने वाले 7 पुलों के लिए तो राशि जारी हुई है. साथ ही एक ब्रिज की डीपीआर राज्य सरकार ने बजट में घोषित की है. इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है और जहां भी पुलिया सड़क का निर्माण होना है उसके लिए विभाग के स्तर पर कार्रवाई जारी है.

26 लोगों की मौत से जब पसरा था शोक...
कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर बूंदी जिले में पापड़ी गांव के नजदीक मेज नदी की पुलिया से एक बस नदी में गिर गई थी इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. लंबे समय से इस पुलिया के निर्माण के लिए मांग चल रही थी. इस बजट में राज्य सरकार ने स्वीकृत किया है. अभी यहां पर 37 करोड़ 50 लाख रुपए से नई उच्च स्तरीय पुलिया बनाई जाएगी. इस बस दुखान्तिका में मृतक आपस में रिश्तेदार थे. सभी कोटा के रहने वाले थे और सवाईमाधोपुर जा रहे थे.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
हाड़ौती में 400 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 8 उच्च स्तरीय पुल
नाव डूबने से चंबल नदी में हुई थी एक दर्जन लोगों की मौत...कोटा जिले में खातोली के पास गोठड़ा कला गांव में भी चंबल नदी में बीते साल 16 सितंबर को एक नाव पलट गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी. यह लोग नाव में सवार होकर बूंदी जिले के कमलेश्वर धाम जा रहे थे. नाव में डेढ़ दर्जन बाइक भी रखी हुई थी. इस जगह भी राज्य सरकार ने 30 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए हाई लेवल ब्रिज गोठड़ा कला के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इस रास्ते का भी निर्माण करवाया जा रहा है. जिसमें बूंदी जिले के इंदरगढ़ से राजोपा, इटावा, शाहनावदा होते हुए मध्य प्रदेश सीमा तक ललितपुर तक सड़क का निर्माण होगा.
Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर
एमपी और मांगरोल जाते समय बह गए...बारां जिले के किशनगंज और रामगढ़ से मांगरोल और मध्यप्रदेश नजदीक पड़ता है. ऐसे में किशनगंज और रामगढ़ एरिया के लोग पार्वती नदी को क्रॉस करते हुए चले जाते हैं. करीब 6 महीने पहले बिसलाई की पुलिया को क्रॉस कर रामगढ़ से मांगरोल जाते हुए दो युवक महेंद्र और सोनू बह गए थे. दोनों की हादसे में मौत हो गई थी. महेंद्र की पत्नी मांगरोल अस्पताल में भर्ती थी जिसे प्रसव के लिए बारां रेफर किया जा रहा था और वह पैसे का इंतजाम करने के लिए मांगरोल आया था.

वापस जाते समय हादसा हुआ था और रात 2:30 बजे ही नदी में बहने से दोनों की मौत हो गई थी. इस जगह भी अब पुलिया का निर्माण राज्य सरकार करवा रही है. इसमें किशनगंज से मांगरोल वाया सड़क पर पार्वती नदी पर स्थित हाई लेवल ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. इसकी डीपीआर के लिए स्वीकृति भी जारी कर दी गई है और 20 लाख रुपए जारी किए है.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
कोटा में 26 लोगों की मौत से जब पसरा था शोक...
प्रदेश का सबसे लंबा ब्रिज भी रोकेगा दुर्घटना...कोटा जिले में कैथून-राजपुरा-बालाजी की धाक-सांगोद सड़क पर भी हाई लेवल ब्रिज कालीसिंध नदी पर बनना है. इसके लिए भी 20 लाख रुपए से डीपीआर बनने का काम शुरू हो गया है. वहीं झरेल के बालाजी के पास 165 करोड़ से प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है चंबल नदी पर बनेगा. ये 1880 मीटर लंबा होगा. यहां से भी कई दुर्घटनाएं बारिश के सीजन में सामने आती है लोग पुलिया पर से पानी होने पर भी निकलते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं कोटा जिले के सुल्तानपुर कस्बे के बाहर से भी बाईपास निकाला जाएगा ताकि लोगों को कस्बे की संकरी सड़कों पर होने वाले जाम से निजात मिले.

ये भी पढ़ें: SPECIAL : कोटा में तैयार हो रहे 7 वैकल्पिक मार्ग....शहर का ट्रैफिक होगा सुगम

बूंदी जिले में धनावा, धाबाईयों का नयागांव, दबलाना, रानीपुरा, बासी और दुगारी में सड़क निर्माण 45 किलोमीटर होगा. इसके साथ ही मेज नदी पर एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा. वही बारां जिले में भी मांगरोल, सीसवाली, अंता, सांगोद सड़क का निर्माण किया जाएगा. सीसवाली के नजदीक खाड़ी पर एक हाई लेवल ब्रिज बनाया जाएगा. झालावाड़ जिले में भी परवन नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा. यह कलमोदिया, हरनावदा, मनोहरथाना, राजगढ़ सड़क मार्ग पर बनाया जाएगा, जोकि खाताखेड़ी गांव के नजदीक बनेगा.

Accident in Hadoti, Latest news of Rajasthan, बांढ़ से मौतें, Hadoti special story of rajasthan
कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता

ये भी पढ़ें: SPECIAL : शेखावाटी की कला और पर्यटन को मिलेगी पहचान...पहली बार आयोजित होगा शेखावाटी महोत्सव

बीते 2 सालों में नदी में बस गिरने, नाव डूबने और बहने से करीब 60 से लोगों की मौत हो चुकी है. यह सभी ऐसी जगह दुर्घटनाएं हुई है जहां पर लंबे समय से उच्चस्तरीय पुल की आवश्यकता थी, लेकिन पुलिया नहीं होने के चलते बारिश के मौसम में यहां से अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में लोग बह गए.

हालांकि अब सरकार ने इस समस्या को कम करने के लिए 8 उच्च स्तरीय पुल बनाने का निर्णय किया है. यह पुल कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में बनाए जाएंगे. जिनके राज्य सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.