कोटा. कोटा शहर के नयागांव इलाके के दौलतगंज में करंट की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत हो गई. 11 केवी की विद्युत लाइन के टूटने से यह हादसा हुआ. बिजली का तार टूटकर एक मवेशियों के बाड़े पर गिर गया. इससे बाड़े में मौजूद गाय और भैंसों की मौत हो गई है. हादसा से चंद मिनट पहले ही मवेशियों का मालिक पशुपालक प्रभु गुर्जर वहां से गुजरा था.
बिजली के तार टूटने पर गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने ही जेवीवीएनएल (JVVNL) के अधिकारियों को फोन कर बिजली को बंद करवाई. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह पशुपालक भैस का दूध निकालने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान हादसा हो गया. इस दौरान प्रभु गुर्जर की 6 भैंस और 1 गाय की करंट लगने से मौत हो गई.
पढ़ें- Road Accident in Dholpur: बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, एक युवक मौत...2 घायल
इस घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता और कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष देवा भड़क भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इस हादसे पर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रभु गुर्जर को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. क्योंकि जितने भी मवेशियों की मौत हुई है सब दूध देने वाले मवेशी थे. अब उनके पास में आमदनी का कोई जरिया भी नहीं है. प्रशासन को मदद करनी चाहिए.