ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में वृद्ध का कुएं में फंदे से झूलता मिला शव - rajasthan news

कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में न्यामतखेड़ी गांव में गुरुवार को एक वृद्ध ने कुएं में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. जहां शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया.

kota news, rajasthan news, hindi news
वृद्ध ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:04 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी क्षेत्र में करीब 1 महीने में 10 आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला गुरुवार को न्यामतखेड़ी गांव से सामने आया है. जहां एक वृद्ध ने कुएं में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर रामगंजमड़ी थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकला गया. जिसके बाद शव को रामगंजमंडी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया.

वृद्ध ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की

रामगंजमंडी थाना एएसआई देशराज सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी उपखंड के न्यामतखेड़ी गांव में गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक वृद्ध ने कुंए में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. तपिश के दौरान वृद्ध की पहचान हेमराज धाकड़ पुत्र बिरधिलाल धाकड़ उम्र 65 वर्ष निवासी न्यामतखेड़ी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें : अजमेर: ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप, दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज

गृह क्लेश के चलते आत्महत्या

बता दें कि गत 20 जून को रामगंजमंडी उपखंड में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. व्यक्ति ने अपने ही खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा था और शराब पीने के बाद अक्सर परिवार वालों के साथ झगड़ा करता था.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी क्षेत्र में करीब 1 महीने में 10 आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला गुरुवार को न्यामतखेड़ी गांव से सामने आया है. जहां एक वृद्ध ने कुएं में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर रामगंजमड़ी थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकला गया. जिसके बाद शव को रामगंजमंडी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया.

वृद्ध ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की

रामगंजमंडी थाना एएसआई देशराज सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी उपखंड के न्यामतखेड़ी गांव में गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक वृद्ध ने कुंए में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. तपिश के दौरान वृद्ध की पहचान हेमराज धाकड़ पुत्र बिरधिलाल धाकड़ उम्र 65 वर्ष निवासी न्यामतखेड़ी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें : अजमेर: ब्याज नहीं देने पर महिला से गैंगरेप, दो नामजद सहित चार आरोपियों पर मामला दर्ज

गृह क्लेश के चलते आत्महत्या

बता दें कि गत 20 जून को रामगंजमंडी उपखंड में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. व्यक्ति ने अपने ही खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा था और शराब पीने के बाद अक्सर परिवार वालों के साथ झगड़ा करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.