सांगोद(कोटा). जिले के कनवास उपखंड क्षेत्र के धूलेट में सोमवार को उपखंड प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश डागा की मौजूदगी में करीब 550 बीघा चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों के बीच हड़कंप मच गया.
पढ़ें: अजमेर: रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट, 15 अगस्त को देखते हुए जीआरपी का सर्च ऑपरेशन
गौरतलब है कि कनवास क्षेत्र में इन दिनों एसडीएम राजेश डागा की ओर से सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक क्षेत्र में 1200 से बीघा से अधिक की चरागाह जमीन को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करा चुका है. सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ दस्ता 3 बुलडोजर लेकर धूलेट कस्बे में पहुंचा.
यहां एसडीएम की मौजूदगी में कार्मिकों ने 3 बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. दिनभर चली कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने 500 बीघा से अधिक की चरागाह जमीन मुक्त करवाई और अतिक्रमण करने वालों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने को लेकर भी पाबंद किया.
पढ़ें: राजस्थान में पहली बार हुई Virtual Autopsy, बिना चीड़-फाड़ हुआ कोरोना से मृत युवक का पोस्टमार्टम
उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि करीब 550 बीघा चारागाह भूमि पर पिछले कई साल से हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने 3 जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया है. साथ ही बताया कि इस दौरान ग्रामीणों का भी प्रशासन को सहयोग मिल रहा है. सोमवार को की गई कार्रवाई के साथ ही कनवास उपखंड में अभी तक करीब 1280 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया जा चुका है. उपखंड अधिकारी अधिकारी ने कहा कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.