बारां. जिले के शाहबाद इलाके में सोते हुए व्यक्ति की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी सोए हुए व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए. घटना के दौरान मृतक की पत्नी भी घर में मौजूद थी, लेकिन दोनों अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. पत्नी को भी इस घटना की जानकारी सुबह ही लगी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैनेंद्र कुमार जैन सहित आला अधिकारी पहुंचे. एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं व डॉग स्क्वायड ने भी जांच की है. पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस को पत्नी पर शक कम है. यह वारदात लूट के लिए भी नहीं की गई है, क्योंकि मृतक की जेब में 25 हजार रुपए थे, जिन्हें भी हत्यारा नहीं लेकर गया है.
पढ़ें: Jhunjhunu Crime news: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत
शाहाबाद थाना अधिकारी किरदार अहमद का कहना है कि थाना इलाके के मुंडियर गांव निवासी 55 वर्षीय भारत यादव अपने घर पर सो रहा था. सोते हुए उस पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. जिसमें 3 से 4 वार गर्दन और चेहरे पर किए गए. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना देर रात को घटित हुई है, लेकिन जब मृतक की पत्नी सुबह जागी, तो उसने मृत अवस्था में भरत यादव को देखा. इसकी जानकारी उसने शनिवार सुबह पड़ोसियों को दी. मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: बारां: पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरदार अहमद का कहना है कि इस मामले में मृतक का एक बेटा भी था, किसी ने गोद लिया हुआ है वह पास के गांव सेमली फाटक में रहता है. मृतक खुद जादू टोना और तांत्रिक का काम करता था. पति और पत्नी भी आपस में बोलचाल नहीं रखते थे. किरदार अहमद के अनुसार पत्नी का कहना है कि भारत यादव देर रात 8 बजे आया था और खाना खाकर सो गया था. इसके बाद उसे कोई जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ भरत यादव की हत्या के मामले में ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी उन्होंने जताई है.