ETV Bharat / state

CUET UG 2023: बीते साल से आवेदन में 41 फीसदी की बढ़ोतरी, 16.85 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन - कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए 1685000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा है. इनमें से 1399500 विद्यार्थियों ने फीस जमा की है.

41 per cent hike in applications for CUET UG 2023 exam
CUET UG 2023: आवेदन शुल्क जमा करवाने वाले विद्यार्थियों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 9:23 PM IST

कोटा. देश के प्रतिष्ठित व चुनिंदा विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 30 मार्च को खत्म हो गई थी. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. जिनके अनुसार कक्षा बारहवीं के बाद यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में 1685000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से हालांकि 1399500 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा की है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी व पीएसपीडी डिविजन हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि 1 से 3 अप्रैल के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन भी कई विद्यार्थियों ने करवाया है. बीते साल साल 2022 में 14.90 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन व 12.50 लाख विद्यार्थियों ने एप्लीकेशन फीस जमा की थी. जिनमें 9.68 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. ऐसे में बीते साल की तुलना में इस वर्ष CUET UG परीक्षा के लिए 41.36 प्रतिशत अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए शुल्क जमा करवाया. कमल सिंह चौहान ने बताया कि विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकायों के स्टूडेंट्स इसमें भाग लेंगे. इसमें इन्हें लाखों सीटों पर प्रवेश मिलेगा.

पढ़ेंः CUET UG : बदले पैटर्न से आयोजित होगी परीक्षा, बिना JEE के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन

वर्ष 2022 में CUET UG परीक्षा में कुल 90 यूनिवर्सिटिज ने भाग लिया था. यह इस साल बढ़कर 233 हो गई है. इनमें 44 सेंट्रल, 37 स्टेट, 31 डीम्ड, 118 प्राइवेट व 3 अन्य यूनिवर्सिटी शामिल हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा 21 से 31 मई के बीच देश में 387 व देश के बाहर कुल 24 विदेशी शहरों में आयोजित की जाएगी. जबकि बीते साल सीयूईटी यूजी परीक्षा के भारत में 249 व भारत के बाहर 10 शहरों में यह हुई थी.

कोटा. देश के प्रतिष्ठित व चुनिंदा विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 30 मार्च को खत्म हो गई थी. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. जिनके अनुसार कक्षा बारहवीं के बाद यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में 1685000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से हालांकि 1399500 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा की है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के सीयूईटी व पीएसपीडी डिविजन हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि 1 से 3 अप्रैल के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन भी कई विद्यार्थियों ने करवाया है. बीते साल साल 2022 में 14.90 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन व 12.50 लाख विद्यार्थियों ने एप्लीकेशन फीस जमा की थी. जिनमें 9.68 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. ऐसे में बीते साल की तुलना में इस वर्ष CUET UG परीक्षा के लिए 41.36 प्रतिशत अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए शुल्क जमा करवाया. कमल सिंह चौहान ने बताया कि विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकायों के स्टूडेंट्स इसमें भाग लेंगे. इसमें इन्हें लाखों सीटों पर प्रवेश मिलेगा.

पढ़ेंः CUET UG : बदले पैटर्न से आयोजित होगी परीक्षा, बिना JEE के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन

वर्ष 2022 में CUET UG परीक्षा में कुल 90 यूनिवर्सिटिज ने भाग लिया था. यह इस साल बढ़कर 233 हो गई है. इनमें 44 सेंट्रल, 37 स्टेट, 31 डीम्ड, 118 प्राइवेट व 3 अन्य यूनिवर्सिटी शामिल हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा 21 से 31 मई के बीच देश में 387 व देश के बाहर कुल 24 विदेशी शहरों में आयोजित की जाएगी. जबकि बीते साल सीयूईटी यूजी परीक्षा के भारत में 249 व भारत के बाहर 10 शहरों में यह हुई थी.

Last Updated : Apr 4, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.