ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी कोटा से गिरफ्तार गिरफ्तार - सवाई माधोपुर न्यूज

कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सवाई माधोपुर में दिलशाद नामक युवक पर फायरिंग करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बड़गांव चौकी के नजदीक नाकाबंदी में कार रुकवाकर तलाशी ली थी, जिसमें आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 धारदार खंजर, 1 चाकू और तलवार बरामद की गई.

4 accused arrested for firing Sawai Madhopur, सवाई माधोपुर में फायरिंग
दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 5:15 PM IST

कोटा. सवाई माधोपुर में फायरिंग कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने कोटा में गिरफ्तार किया है. इन चारों बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी थी. जिससे पूरे सवाई माधोपुर में सनसनी फैल गई. वहीं घायल युवक का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.

दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को सवाई माधोपुर के स्टेशन इलाके में गणेश मंदिर के पास दिलशाद नामक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इन बदमाशों के कोटा शहर से गुजरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़गांव चौकी के नजदीक नाकेबंदी की और कार को रुकवाया. जिसमें 4 युवक सवार थे, जब इन युवकों की तलाशी ली, तो इनके पास से 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 धारदार खंजर, 1 चाकू और तेज धारदार तलवार बरामद की गई. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने सवाई माधोपुर में वारदात करने की बात का स्वीकार किया है.

पढे़ं- जोधपुरः ट्रेन में समान चोरी करने वाला मफरुर गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र सिंधी, लक्ष्मण उर्फ बंटी तेली, वीरेंद्र मीणा और संजय मीणा शामिल है. यह चारों आरोपी सवाई माधोपुर जिले के ही रहने वाले हैं. साथ ही इनमें से मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही अपने आप को राजनैतिक पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बताता है. इसके खिलाफ 19 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. जिनमें अवैध हथियार, मारपीट, धार्मिक उन्माद फैलाने, आईटी एक्ट और रेलवे अधिनियम के शामिल है.

कोटा. सवाई माधोपुर में फायरिंग कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने कोटा में गिरफ्तार किया है. इन चारों बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी थी. जिससे पूरे सवाई माधोपुर में सनसनी फैल गई. वहीं घायल युवक का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.

दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को सवाई माधोपुर के स्टेशन इलाके में गणेश मंदिर के पास दिलशाद नामक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इन बदमाशों के कोटा शहर से गुजरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़गांव चौकी के नजदीक नाकेबंदी की और कार को रुकवाया. जिसमें 4 युवक सवार थे, जब इन युवकों की तलाशी ली, तो इनके पास से 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 धारदार खंजर, 1 चाकू और तेज धारदार तलवार बरामद की गई. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने सवाई माधोपुर में वारदात करने की बात का स्वीकार किया है.

पढे़ं- जोधपुरः ट्रेन में समान चोरी करने वाला मफरुर गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र सिंधी, लक्ष्मण उर्फ बंटी तेली, वीरेंद्र मीणा और संजय मीणा शामिल है. यह चारों आरोपी सवाई माधोपुर जिले के ही रहने वाले हैं. साथ ही इनमें से मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही अपने आप को राजनैतिक पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बताता है. इसके खिलाफ 19 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. जिनमें अवैध हथियार, मारपीट, धार्मिक उन्माद फैलाने, आईटी एक्ट और रेलवे अधिनियम के शामिल है.

Intro:कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सवाई माधोपुर में दिलशाद नामक युवक पर फायरिंग कर घायल करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बड़गांव चौकी के नजदीक नाकेबंदी में कार रुकवा कर तलाशी ली थी, जिसमें इनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक धारदार खंजर, एक चाकू व तेज धारदार तलवार बरामद की गई.


Body:कोटा.
कोटा शहर पुलिस ने सवाई माधोपुर में फायरिंग कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले चार बदमाशों को कोटा में गिरफ्तार किया है. इन चारों बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी थी, जिससे पूरे सवाई माधोपुर में सनसनी फैल गई थी. घटना के विरोध में लोगों ने रास्ता जाम भी कर दिया था. वहीं घायल युवक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को सवाई माधोपुर के स्टेशन इलाके में गणेश मंदिर के पास दिलशाद नामक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद यह बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इन बदमाशों के कोटा शहर से गुजरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़गांव चौकी के नजदीक नाकेबंदी की और एक कार को रुकवाया. जिसमें चार युवक सवार थे, जब इन युवकों की तलाशी ली, तो इनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक धारदार खंजर, एक चाकू व तेज धारदार तलवार बरामद की गई. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने सवाई माधोपुर में वारदात करने की बात का स्वीकार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र सिंधी, लक्ष्मण उर्फ बंटी तेली, वीरेंद्र मीणा और संजय मीणा शामिल है. यह चारों आरोपी सवाई माधोपुर जिले के ही रहने वाले हैं. साथ ही इनमें से मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही अपने आप को शिव सेना हिंदुस्तान का राष्ट्रीय महासचिव बताता है. इसके खिलाफ 19 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. जिनमें अवैध हथियार, मारपीट, धार्मिक उन्माद फैलाने, आईटी एक्ट व रेलवे अधिनियम के शामिल है.



Conclusion:मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र और दिलशाद का फाइनेंस की गाड़ी उठाने का विवाद हुआ था. साथ ही इनका कुछ दिन पहले थड़ी को लेकर भी विवाद हुआ था.
इन आरोपियों को पकड़ने में एसएचओ गंगा सहाय शर्मा, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह, कांस्टेबल जगदीश, कर्मवीर, रामलाल सैनी, अरविंद, छत्रसाल व चेतन शामिल है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि रामलाल हेड कांस्टेबल ने ही आरोपियों को पकड़ने में विशेष भूमिका निभाई है.

बाइट का क्रम
बाइट-- दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर
बाइट-- दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.