कोटा. सवाई माधोपुर में फायरिंग कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने कोटा में गिरफ्तार किया है. इन चारों बदमाशों के पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी थी. जिससे पूरे सवाई माधोपुर में सनसनी फैल गई. वहीं घायल युवक का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को सवाई माधोपुर के स्टेशन इलाके में गणेश मंदिर के पास दिलशाद नामक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे. इन बदमाशों के कोटा शहर से गुजरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बड़गांव चौकी के नजदीक नाकेबंदी की और कार को रुकवाया. जिसमें 4 युवक सवार थे, जब इन युवकों की तलाशी ली, तो इनके पास से 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 धारदार खंजर, 1 चाकू और तेज धारदार तलवार बरामद की गई. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने सवाई माधोपुर में वारदात करने की बात का स्वीकार किया है.
पढे़ं- जोधपुरः ट्रेन में समान चोरी करने वाला मफरुर गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र सिंधी, लक्ष्मण उर्फ बंटी तेली, वीरेंद्र मीणा और संजय मीणा शामिल है. यह चारों आरोपी सवाई माधोपुर जिले के ही रहने वाले हैं. साथ ही इनमें से मुख्य सरगना जीतू उर्फ जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर है. साथ ही अपने आप को राजनैतिक पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बताता है. इसके खिलाफ 19 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. जिनमें अवैध हथियार, मारपीट, धार्मिक उन्माद फैलाने, आईटी एक्ट और रेलवे अधिनियम के शामिल है.