शाहबाद (कोटा). कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन कर दिया गया. जिसके चलते मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. घर का संचालन करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नरेगा रोजगार योजना संचालित करवा दी है. जिसके शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में 186 मस्टरोल जारी किए गए हैं. जिसके जरिए 3286 नरेगा मजदूरों को रोजगार मिला है.
वहीं विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि सभी मजदूरों को नरेगा स्थल पर सैनिटाइजर,मास्क और सरकार की से जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार नरेगा कार्य करने के आदेश दिए हैं. जो इनकी पालना नहीं करेगा उनको काम नहीं मिलेगा. ऐसे में सभी पंचायत मुख्यालय पर तैनात ग्राम विकास अधिकारियों को नरेगा स्थल पर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं.
नरेगा योजना से मजदूर वर्ग को मिला रोजगार
राजस्थान प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते ब्लॉक डाउन होने के मजदूर भर के लोगों को रोजी-रोटी संचालन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अब नरेगा योजना शुरू होने से मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार मिला है और घर परिवार के लोगों में खुशी की लहर भी देखने को मिली है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मजदूर वर्ग काम करने के लिए नरेगा स्थलों पर पहुंचे हैं. जहां पर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए नरेगा कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए करें श्रमिक कार्य
शाहबाद पंचायत समिति में 186 मस्टरोल जारी की गई है. जिनमें 3286 नरेगा श्रमिकों को रोजगार मिला है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी श्रमिकों को नरेगा स्थल पर कार्य करने की अपील की है. साथ ही पंचायत विकास अधिकारियों को नरेगा स्थल पर सैनिटाइजर ओर मास्क उपलब्ध कराने और मस्ट्रोलो की जांच करने के निर्देश दिए हैं.