कोटा. जिले में मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. कोटा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 565 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कोटा में कोरोना वायरस से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: जैसलमेर में Corona जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
कोटा में मंगलवार सुबह जो दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उनमें 30 वर्षीय युवती बजरंग नगर से और 37 वर्षीय युवक कोटडी से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक 45 साल का था और वह 20 जून से एमबीएस अस्पताल में भर्ती था. जिसे बाद में न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
प्रदेश में क्या है कोरोना का अपडेट...
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 199 नए केस देखने को मिले. वहीं, जयपुर से सबसे अधिक 89 केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना से अब तक कुल 356 मौतें हुई हैं. प्रदेश में अब तक 7 लाख 9 हजार 592 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6 लाख 91 हजार 507 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2654 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 12 हजार 40 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 हजार 794 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक राजस्थान में 356 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में 3035 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 4508 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 87 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.