कोटा. जिले में 2 दिन पहले 2 इलाकों की 3 दुकानों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले में पुलिस ने शनिवार को 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहींं 2 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
पढ़ें: Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement
मामले में खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि लव मीना नाम के युवक ने एक युवक की बहन से बदतमीजी की थी. इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. इसमें बदला लेने के लिए लव मीना ने अपने 20-25 साथियों के साथ मिलकर सोनू भड़ाना के साथ मारपीट करने की योजना बनाई. सभी बदमाश हाथों में बेस बॉल के बल्ले और लाठियां लेकर सोनू भड़ाना को ढूंढने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर पहुंचे थे.
एडिशनल एसपी के मुताबिक पहले बदमाश आरटीयू के सामने चाय की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने तोड़फोड़ की. इसके बाद शिवपुरा इलाके में उन्होंने तोड़फोड़ की और जब सोनू उन्हें नहीं मिला तो वो उसकी तलाश में महावीर नगर थाना इलाके पहुंचे. यहां उन्होंने एक मेस के बाहर तोड़फोड़ की. वहां कांच के काउंटर तोड़ दिए.
पढ़ें: RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं
एडिशनल एसपी ने कहा कि दुकानदारों की शिकायत के आधार पर दादाबाड़ी और महावीर नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बाइक के नंबर और सीसीटीवी के आधार पुलिस ने मामले में दो बदमाशों (रघु नंदन और जितेंद्र) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 2 नाबालिगों को भी मामले में निरुद्ध किया गया है. वहीं, अब तक 15 आरोपियों को नामजद किया गया है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हुई हैं.