रामगंजमंडी (कोटा). चेचट थाना में शनिवार की रात को 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोड़क अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि चेचट थाना क्षेत्र के बड़ोदिया में रात के समय एक बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चेचट थानाधिकारी देवलाल मीणा ने बताया कि बड़ोदिया निवासी मीना कुमारी पुत्री सत्यनारायण उम्र 16 साल ने देर रात को घर मे फांसी लगा कर जान दे दी. वहीं मृतका बालिका के परिजन बालिका को मोड़क अस्पताल लेकर आए. चेचट थाना पुलिस सूचने मिलने पर मोड़क अस्पताल पहुंची. जिसेक बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें. लॉकडाउन का ब्रेकडाउनः खाद्य सामग्री खत्म होने पर बाहर निकलने को मजबूर मजदूर
मृतका के माता-पिता नहीं है और वो भाई के साथ रहती थी. घटना का पता रात को भाई के जागने पर लगा. जिसके बाद परिजनों शव को लेकर मोड़क अस्प्ताल लेकर आए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.