ETV Bharat / state

कोटा: बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बीच जमकर चले हथियार, 13 घायल - क्राइम न्यूज

इटावा नगर के गैंता रोड पर बच्चों की मामूली कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष, जो आपस में पड़ोसी भी थे दोनों आपस मे भीड़ गए. इस दौरान धारदार हथियारों से एक दूसरे पर वार करते नजर आए और दोनों पक्षों के बीच हुए इस आपसी झगड़े में दोनों पक्षों के 4 महिला सहित 13 लोग घायल हो गए.

kota news  crime in kota  itawa news  crime im itawa  marpeet  मामूली कहासुनी  बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी  कोटा न्यूज  क्राइम न्यूज  इटावा न्यूज
मामूली कहासुनी के बीच जमकर चले हथियार
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:35 PM IST

इटावा (कोटा). इटावा में गैंता रोड पर बच्चों में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिए. हमले में दोनों पक्ष के चार महिला सहित 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से चार घायलों को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. वहीं इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एसआई प्रकाशचन्द शर्मा ने बताया, सूचना मिली कि गैंता रोड पर एक समुदाय के दो पक्ष आपस मे झगड़ गए हैं, जिनमें 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. तुरंत एएसआई पतराम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं चार की तबियत नाजुक होने के चलते उन्हें कोटा रेफर किया गया. अन्य घायलों में 4 महिला और 9 पुरुष सहित दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: जमीनी विवाद में काका की हत्या करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

घायल हुए लोगों में रोशनी, अब्दुल, रहीम, हंसराज, रहीम, रहीशा बानो, शानू, शहजाद, रईस, कल्लू, करूमद्दीन, अब्दुल निसार और उमर अली घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट ली है. क्रॉस केस दर्जकर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

इटावा (कोटा). इटावा में गैंता रोड पर बच्चों में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिए. हमले में दोनों पक्ष के चार महिला सहित 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से चार घायलों को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. वहीं इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एसआई प्रकाशचन्द शर्मा ने बताया, सूचना मिली कि गैंता रोड पर एक समुदाय के दो पक्ष आपस मे झगड़ गए हैं, जिनमें 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. तुरंत एएसआई पतराम को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इटावा अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं चार की तबियत नाजुक होने के चलते उन्हें कोटा रेफर किया गया. अन्य घायलों में 4 महिला और 9 पुरुष सहित दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: जमीनी विवाद में काका की हत्या करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

घायल हुए लोगों में रोशनी, अब्दुल, रहीम, हंसराज, रहीम, रहीशा बानो, शानू, शहजाद, रईस, कल्लू, करूमद्दीन, अब्दुल निसार और उमर अली घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट ली है. क्रॉस केस दर्जकर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.