कोटा. जिले में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, सोमवार को राहत भरी खबर भी आई है. कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सोमवार को ठीक होने के बाद 41 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. अभी तक कुल 466 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
हालांकि, जिले में सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले भी सामने आए हैं. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 गई है. नए मिले कोरोना मरीज गुलाबबाड़ी, कोटडी, छावनी, विज्ञाननगर, प्रेम नगर और नयापुरा के रहने वाले हैं. इसके साथ ही 2 पॉजिटिव केस बारां से आए हैं.
पढ़ें: प्रदेश में चुनिंदा सूखे ट्यूबवेल की स्टडी से बनेगा 'वाटर रिचार्ज प्लान'
वहीं, बूंदी के नैनवां कस्बे से एक महीने के शिशु और 54 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोटा में 2 चोर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. चोरों को जेल भेजने के पहले जब इनका कोरोना जांच करवाई गई तो उसमें ये पॉजिटिव पाए गए.
32 कोरोना मरीजों की 2 बार रिपोर्ट नेगिटिव आई
मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड-वार्ड में भर्ती 32 कोरोना मरीजों की 2 बार कोरोना जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं, अभी तक कुल 497 मरीज 2 बार कोरोना जांच में नेगिटिव पाए गए हैं. अभी इन सभी को अस्पताल में ही 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके बाद इनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
कोटा में अब तक 19 कोरोना मरीजों की हुई मौत
जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 525 गई है. वहीं, कोटा में अब तक कुल 18 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके साथ ही बारां जिले में भी 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.