रामगंजमंडी (कोटा). ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद मंगलवार को रामगंजमंडी जंक्शन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है. साथ ही यात्रियों के सारे सुरक्षा के इंतजामों का ध्यान रखा गया है. वहीं रामगंजमंडी जंक्शन से ट्रेनों में सफर कर आने वाले यात्रियों को अपना टिकट पहले से बुक करवाना होगा.
रामगंजमंडी जंक्शन पर फिलहाल प्रतिदिन 12 ट्रेनों का ठहराव शुरू किया गया है. मंगलवार को पहली ट्रेन अवध एक्सप्रेस ठहरी, जिसमें पहले रोजाना सैकड़ों यात्रियों की भीड़ नजर आती थी. वहीं इसमें केवल एक पैसेंजर सफर करने के लिये रवाना हुआ और 3 पैसेंजर रामगंजमंडी जंक्शन पर उतरे.
वहीं स्टेशन प्रबंधक आरसी मीणा ने बताया कि जंक्शन पर फिलहाल प्रतिदिन अप-डाउन लाइन पर कुल 12 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें आरक्षित यात्रियों को ही सफर करने दिया जा रहा है. सभी आने-जाने वाले यात्रियों की सूचना रामगंजमंडी एसडीएम में ऑफिस दी जा रही है.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रईस खान ने बताया कि रामगंजमंडी जंक्शन पर चिकित्सा विभाग की टीम को 24 घंटे सेवा पर लगाया गया है. जिसमें ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजरों की स्क्रीनिंग और उनकी हिस्ट्री की भी पूछताछ की जा रही है. आने-जाने वाले यात्रियों में अगर कोई सस्पेक्टेड यात्री नजर आता है तो उनको जांच के लिए भेजने की पूरी व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- राजस्थान में 11 इंस्पेक्टर इधर से उधर, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश
साथ ही जो यात्री बाहर से आ रहे हैं उन सभी को होम आइसोलेशन पर रखा जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों के आने से लेकर जाने तक की सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए पूरे प्लेटफार्म पर गोले चिन्हित कर यात्रियों को नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है. फिलहाल प्रतिदिन 12 ट्रेनों का ठहराव शुरू किया गया है.