कोटा. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है और इसको लेकर देशभर में उत्साह है. कोई बड़ी लंबी अगरबत्ती लेकर वहां जा रहा है, तो कोई अलग-अलग तरह के आयोजन किया जा रहे हैं. अब इसी तरह से गुजरात के वड़ोदरा निवासी अरविंद भाई पटेल ने भी एक प्रण लिया और उन्होंने 1100 किलो का दीपक बनाया है. जिसे अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रज्वलित किया जाएगा. इस दीपक के मंगलवार को कोटा पहुंचने पर इस यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत हुआ. पहले गोदावरी धाम पर विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में कोटा के सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने स्वागत किया.
इसके बाद जेडीबी सर्किल पर कांग्रेस नेता अरुण भार्गव के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद यह यात्रा केशोरायपाटन के लिए रवाना हो गई. दीपक को बनवाने वाले वडोदरा के लालगुरु फॉर्म भायली निवास अरविंद भाई पटेल हैं. अरविंद पटेल पेशे से किसान हैं. यह मेटल का पूरा कार्य उन्होंने अपने दोस्त की फैक्ट्री में करवाया है. हालांकि कितनी लागत इसमें आई, यह बताने से उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान के लिए यह काम उन्होंने किया है, ऐसे में पैसे मायने नहीं रखते हैं.
पढ़ें: 108 फीट की अगरबत्ती का दौसा में राम भक्तों ने किया पूजन, 22 जनवरी को अयोध्या में करेंगे भेंट
पांच धातुओं से बनकर तैयार हुआ एक महीने में दीपक: अरविंद भाई पटेल का कहना है कि वड़ोदरा के एक व्यक्ति ने 108 फीट की अगरबत्ती बनवाई थी. इसके बाद उन्हें भी इस संबंध में विचार आया कि भगवान राम की प्रार्थना अयोध्या में हो रही है. ऐसे में कुछ आहुति हमारी भी होना चाहिए. इसीलिए उन्होंने अगरबत्ती के साथ दीपक बनाने का प्रण ले लिया. इसकी पूरी डिजाइन भी उन्होंने खुद ने ही की है. अरविंद पटेल का कहना है कि दीपक को बनाने में पांच धातुओं का उपयोग किया गया है. इसमें तांबा, पीतल, मेटल, ब्रास, एमएस शामिल है. इस दीपक की ऊंचाई 9 फीट का है.
पढ़ें: राम मंदिर के लिए बनाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती लाई जा रही अयोध्या
501 किलो आएगा घी, ढाई महीने तक होगा जगमग: अरविंद पटेल का कहना है कि इसमें करीब 501 किलो आएगा. एक बार प्रज्वलित करने पर यह दीपक करीब ढाई महीने तक जलेगा. इस दीपक के निर्माण में उन्हें एक महीने का समय लगा. इस आइडिया को लेकर उन्होंने अपने दोस्त से बात की. दोस्त की फैक्ट्री में जीआईडीसी वडोदरा में यह काम शुरू हुआ. 1 महीने तक 24 घंटे दीपक को लेकर काम हुआ और आखिर में दीपक बनकर तैयार हो गया.
5 दिन में पहुंचेंगे अयोध्या, मंदिर समिति से मिल गई अनुमति: इस दीपक को लेकर अयोध्या आने के लिए अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद ही श्री राम दीपक प्रस्थान यात्रा वडोदरा से शुरू हुई है. अरविंद भाई पटेल का कहना है कि वह श्री राम दीप प्रस्थान यात्रा लेकर वडोदरा से निकले हैं. वे 7 दिसम्बर को अयोध्या से रवाना हुए थे. इस यात्रा में भी 11 दिसंबर को अयोध्या पहुंच जाएंगे. दीपक को श्रीराम मंदिर समिति को भेंट करेंगे. उनकी इस यात्रा में 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं. ये सभी अपने निजी वाहनों के साथ ही सफर कर रहे हैं. वहीं दीपक को एक बड़े ट्रक में रखा हुआ है. जिसे पूरी तरह से सुरक्षा के रूप में बांधा हुआ है.