रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में गुरुवार को एक नदी में 10 साल की बालिका पैर फिसलने से गिर गई. मामला यहां के मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र के अमझार गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव के पास से ही निकलने वाली नदी में ये हादसा हुआ है.
सूचना मिलने पर रामगंजमंडी एसडीएम चिमनलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह और मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह मौके पर पहुंचे. साथ ही सूचना एसडीआरएफ को भी दी गई. एसडीआरएफ टीम ने बालिका को रेस्क्यू करने की कोशिश की. लेकिन, कई प्रयास के बाद भी बालिका का कोई सुराग नहीं लगा . शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी. वहीं, इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई .
पढ़ें: कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल यात्रा पर जाने वाले साइकिलिस्ट को पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन
मोड़क थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि अमझार गांव के नजदीक से निकल रही नदी में पैर फिसलने से 10 साल की बालिका बिंदिया गिर गई और पानी में बह गई . कोटा से आई एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया . लेकिन कई प्रयास के बाद भी बालिका का कोई सुराग नहीं लगा.