करौली. सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे के सरपंच समारोह में दौसा सांसद ने मीणा समाज के एक बड़े नेता को अपशब्द बोल दिया था. जिसके बाद से लगातार यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को मीणा समाज के युवाओं ने सांसद के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
दरअसल, सवाई माधोपुर के बामनवास में सरपंच सम्मान समारोह में दौसा सांसद जसकौर मीणा द्वारा एक बयान दिया गया. जिसमें वो मीणा समाज के एक नेता को 'लंगूर' कहती नजर आईं. सांसद अपने बयान में कह रही हैं कि वह ऐसे क्षेत्र में जाकर चुनाव जीती हैं, जहां समाज का बड़ा नेता है और उस नेता ने समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ कई मीटिंग हुई. वो मीटिंग भी इस बड़े नेता ने ही करवाई थी. सांसद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद बड़े नेता के समर्थकों ने कलेक्ट्रेट सर्किल चौराहे पर सांसद जसकौर मीणा के खिलाफ प्रदर्शन किया और सांसद के बयान को लेकर नाराजगी जताई.
प्रदर्शन कर रहे युवा नेताओं ने बताया कि दौसा सांसद जसकौर मीणा सवाई माधोपुर के बामनवास कस्बे में सरपंचों के सम्मान समारोह में गई हुई थी. जहां पर उन्होंने राजसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, युवा गैंगमैन और समाज की गोलमा देवी के खिलाफ अपशब्द बोले. उसकी सभी युवा घोर निंदा करते हैं. इसलिए युवाओं ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
पढ़ेंः नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
युवाओं ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा राजनीति में सांसद, विधायक और मंत्री रहे हैं फिर भी सांसद ने उनके खिलाफ अपशब्द बोले हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा समाज के नहीं, बल्कि सर्व समाज के नेता हैं. उन्होंने गरीब, छात्रों के लिए आंदोलन किए हैं.