करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के गांव करीरी में शराब ठेके को बंद कराने को लेकर सोमवार (Voting against opening of liquor shops) सुबह से शुरू हुए मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पोलिंग बूथ पर महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं. महिलाओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर शराब ठेके को हटवाने की मांग की. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा. शाम 6 बजे बाद से मतगणना की जा रही है.
शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए पूजा अंकूर छाबड़ा भी ग्राम में पहुंची और शराब के ठेकों (Women against opening of Liquor shops in Karoli) को बंद करवाने के लिए ग्रामीणों में प्रचार किया. टोडाभीम के करीरी ग्राम में संचालित शराब ठेके को बंद कराने के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही लगातार ग्रामीण और समाजसेवी गांव में जागरूकता अभियान चलाने लगे.
पढ़ें. अलवर : शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम, 'गुलाबी गैंग' ने ठेका कराया बंद...
इस दौरान गीता फतेह सिंह ने बताया कि जैसे ही आबकारी विभाग ने तारीखों का ऐलान किया तो ग्रामीणों और समाजसेवियों के सहयोग से मिलकर गांव को जागरूक किया. जगह-जगह छोटी-छोटी पंचायतों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया. दीवारों पर स्लोगन लिखवाकर भी जागरूकता का संदेश दिया. इसी का नतीजा है कि सुबह से महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंची. करीरी ग्राम पंचायत को शराब मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. ग्रामीणों की मांग को रखते हुए आबकारी विभाग ने मतदान कराने का निर्णय लिया और सोमवार को प्रात 8:00 बजे से मतदान शुरू किया गया.