ETV Bharat / state

करौलीः महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा - महिला की मौत

करौली में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर मे हंगामा कर दिया.

करौली में महिला की मौत, woman died in karauli
महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का हंगामा
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 5:10 PM IST

करौली. जिले में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर मे हंगामा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और आक्रोशित लोगों से समझाइश की.

पढ़ेंः शादी समारोह में नजदीकी गांव आया था शंकरलाल...खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव

पुलिस ने घटना की जांच कराने और सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन माने. महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का हंगामा

परिजनों ने आरोप लगाया कि सीमा पत्नी जतन माली ने मंगलवार दोपहर कोविड की वैक्सीन लगवाई थी. जिसके बाद अचानक से महिला की तबीयत खराब हो गई. महिला की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे बुधवार सुबह करौली जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. जिसकी सूचना पर मौके पर करौली उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार परमार, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन और उपसभापति सुनील सैनी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश कर महिला के पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को राजी किया. साथ ही मौत के कारणों का चिकित्सा विभाग की टीम से पुष्टि कराने की परिजनों से समझाइश करते हुए उचित करवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें- दो महीने पहले ही हुई थी शादी, युवक ने घर में लगाया फंदा...पोकरण पुलिस ने मौके का जायजा

घटना को लेकर अस्पताल परिसर में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई. महिला की मौत के मामले को शांत कराने के लिए प्रशासन ने मृतक महिला को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक राशि स्वीकृत कराने सहित सरकार की योजनाओं का लाभ देने की बात कही.

नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि और मनोनीत पार्षद अमीनुद्दीन खान ने 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मृतक महिला को प्रदान की. जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल प्रशासन की पहल पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

करौली. जिले में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर मे हंगामा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और आक्रोशित लोगों से समझाइश की.

पढ़ेंः शादी समारोह में नजदीकी गांव आया था शंकरलाल...खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव

पुलिस ने घटना की जांच कराने और सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन माने. महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का हंगामा

परिजनों ने आरोप लगाया कि सीमा पत्नी जतन माली ने मंगलवार दोपहर कोविड की वैक्सीन लगवाई थी. जिसके बाद अचानक से महिला की तबीयत खराब हो गई. महिला की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे बुधवार सुबह करौली जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. जिसकी सूचना पर मौके पर करौली उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार परमार, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन और उपसभापति सुनील सैनी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से समझाइश कर महिला के पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को राजी किया. साथ ही मौत के कारणों का चिकित्सा विभाग की टीम से पुष्टि कराने की परिजनों से समझाइश करते हुए उचित करवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें- दो महीने पहले ही हुई थी शादी, युवक ने घर में लगाया फंदा...पोकरण पुलिस ने मौके का जायजा

घटना को लेकर अस्पताल परिसर में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई. महिला की मौत के मामले को शांत कराने के लिए प्रशासन ने मृतक महिला को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक राशि स्वीकृत कराने सहित सरकार की योजनाओं का लाभ देने की बात कही.

नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि और मनोनीत पार्षद अमीनुद्दीन खान ने 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मृतक महिला को प्रदान की. जिसके बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल प्रशासन की पहल पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.