करौली. जिले के मंडरायल थानांतर्गत टोडी गांव के बीहड़ जंगलों में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची मंडरायल थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर गुरुवार देर शाम राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुक्रवार को कराई जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार टोडी गांव निवासी मृतका बैकुंठी पत्नी वीर सिंह मल्लाह एक दिन पहले लकड़ी लेने के बहाने जंगलों में गई थी. लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने गुरुवार को जंगलों में जाकर महिला को तलाश किया तो महिला का शव पेड़ से लटका मिला.
पढ़ें- जयपुरः युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या
मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जहां पुलिस ने मृतका के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी. मृतका के ससुर ग्यारसी मल्लाह ने बताया कि उसका बेटा वीर सिंह कर्नाटक में मजदूरी का कार्य करता है, उसकी दो शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि पहले की पत्नी मृतका की बड़ी बहन थी, जिसकी 4 वर्ष पहले एक बीमारी के कारण मौत हो गई.