करौली. ग्रामीणों ने एक निजी बैंक के मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक मैनेजर ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करता है और काम जल्दी करने के लिए रिश्वत भी मांगता है. ग्रामीणों ने मैनेजर के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने SP को दिया ज्ञापन, ट्रैफिक चालान काटने को लेकर रखी ये मांग
ग्रामीणों ने बताया कि निजी बैंक के मैनेजर की कार्यशैली बहुत खराब है. शाखा में आए दिन ग्राहकों से मैनेजर अभद्र भाषा में बात करता है. ग्रामीणों से जल्दी काम करने के लिए खुलेआम रिश्वत मांगता है. ग्रामीणों ने कहा कि जो लोग बैंक मैनेजर को रिश्वत देते हैं. उनके काम जल्दी कर दिए जाते हैं और जो लोग रिश्वत नहीं देते हैं उनके कामों को अटका कर रखा जाता है. इस कारण आए दिन बैंक में ग्राहकों और मैनेजर के बीज झगड़े होते रहते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि मैनेजर के अड़ियल रवैये के कारण कई किसानों की केसीसी का भी भुगतान अटका पड़ा हुआ है. जो किसान मैनेजर को रिश्वत दे देता है. उसकी केसीसी की फाइल का भुगतान जल्दी कर दिया जाता है. इस मामले में पहले भी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे ग्रामीणों में रोष है.
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बैंक मैनेजर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. एसडीएम रामनिवास मीणा ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कह कर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया.