करौली. जिले के हिंडोन उपखंड अंतर्गत महूखास के ग्रामीणों ने कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को पेयजल समस्या समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत महू खास के वार्ड संख्या 1,2,4 व वार्ड 8 में आमजन के लिए पेयजल की भीषण समस्या है. विगत कई वर्षों से इन वार्डों में पानी की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो पा रही है. अब तो पूर्व में संचालित थ्री फेस बोरिंग मशीन भी फेल हो चुकी है. जिससे वार्डों में पूरी तरह पानी की किल्लत हो गई है और आमजन में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है.
पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत
ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या के लिए संभागीय आयुक्त से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारी को अवगत करा दिया. लेकिन फिर भी ग्रामीणों की पानी की समस्या का कोई हल नहीं हुआ है. आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पानी की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग की गई है. ताकि आमजन इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से बच सके.
अगर अभी भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से मिलकर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे. फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. इस दौरान ग्रामीण मदन मोहन भारद्वाज, श्यामसुंदर जाटव, ग्राम पंचायत सरपंच दुलारी, कैलाश चंद पांचाल सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे.