करौली. क्यारदा खुर्द गांव में बुधवार को बकाया वसूली करने गए जयपुर विद्युत वितरण निगम ग्रामीण में कार्यरत एक तकनीकी कर्मचारी और सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में तकनीकी कर्मचारी वीरेंद्र निवासी जाट की सराय गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी के साथ दो अन्य तकनीकी कर्मचारी भी घायल हुए हैं. इधर, मामले में सहायक अभियंता राजकुमार गुप्ता की ओर से नई मंडी थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और तकनीकी कर्मचारियों पर हमले की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
घायल कर्मचारी वीरेंद्र सारास्वत ने बताया कि बुधवार को गांव क्यारदा खुर्द में बकाया वसूली करने गए थे. इसी दौरान अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत चोरी किए जाने की शिकायत मिली. इस पर विभागीय विजिलेंस टीम भी मौके पर पहुंची, जिसमें गांव में खेती कार्य के लिए एक स्थान पर अवैध ट्रांसफार्मर मिला. इसके बाद सहायक अभियंता राजकुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता गौरव स्वर्णकार, तकनीकी कर्मचारी अरविंद फौजदार और तकनीकी कर्मचारी अजीत सहित अन्य लोग ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन काटते हुए ट्रांसफार्मर जब्त करने की कार्रवाई कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: भरतुपर: रोशनदान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच से अधिक लोग घायल
इसी दौरान गांव के कुछ लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आ गए और अभियंताओं सहित कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें वीरेंद्र सारास्वत तकनीकी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कर्मचारी को तुरंत राजकीय अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.