करौली. मंडरायल इलाके के औढ एरिया स्थित मल्हापुरा गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खराब हुए हैंडपंप को सुधारते समय दो लोगों की 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. एक मिस्त्री भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जारी है.
मंडरायल थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया, मंडरायल इलाके के औढ के मल्हापुरा गांव में खराब हैंडपंप को सुधारने के लिए जलदाय विभाग के हैंडपंप मिस्त्री मौके पर पहुंचे. हैंडपंप की लाइन को निकालने के लिए धीमरो की ढाणी निवासी 26 साल के पूरण केवट और 22 साल का युवक राधेश्याम केवट सहायता कर रहे थे. ऐसे में ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार पाइप में छूने से करंट दौड़ने पर मौके पर ही ग्रामीण पूरन केवट पुत्र गुलाब केवट और राधेश्याम केवट पुत्र विशाल केवट की मौत हो गई.
जबकि जलदाय विभाग का मिस्त्री परिता निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत की करंट लगने से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया. एक अन्य हैंडपंप मिस्त्री रामचरण शर्मा को मंडरायल सीएससी पर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
दोनों मृतकों के शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से मंडरायल सीएससी लाकर मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चौमाल, मंडरायल तहसीलदार भोलाराम बैरवा और सरपंच सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बधाया.