ETV Bharat / state

करौली में भारी मात्रा में अवैध गांजा और भांग जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - Rajasthan news

करौली में दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा और भांग जब्त किया है. पुलिस तस्करों से पुछताछ में जुटी हुई है.

Two smugglers arrested in Karauli, करौली न्यूज
करौली में दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:52 AM IST

करौली. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध भांग और गांजा की तस्करी करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा और भांग को जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.

कोतवाली थानाधिकारी दिनेश चन्द्र मीना ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि विवेक विहार कॉलोनी के पीछे इंदिरा कॉलोनी को जाने वाली कच्चे रास्ते पर सुनसान जगह पर दो व्यक्ति खड़े हुए हैं. जिनके पास अवैध मादक पदार्थ है. सूचना पर पहुंची जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे. जिस पर पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए उनको दबोच लिया. थानाधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास प्लास्टिक के सफेद रंग के 6 कट्टे भरे हुए थे. कट्टों की तलाशी ली तो कट्टों में कुल वजन 66 किलोग्राम भांग और 400 ग्राम गांजा मिला. थानाधिकारी ने बताया की तस्करों के पास कोई वैध अनुज्ञापत्र भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: लग्जरी कार से 3 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया तस्करों की पहचान दिनेश सैन पुत्र मंगती निवासी बोल थाना टोडाभीम और पुरुषोत्तम पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी चोर खिड़कियां करौली के रूप में हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ को जब्त करने सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

करौली. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध भांग और गांजा की तस्करी करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा और भांग को जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.

कोतवाली थानाधिकारी दिनेश चन्द्र मीना ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि विवेक विहार कॉलोनी के पीछे इंदिरा कॉलोनी को जाने वाली कच्चे रास्ते पर सुनसान जगह पर दो व्यक्ति खड़े हुए हैं. जिनके पास अवैध मादक पदार्थ है. सूचना पर पहुंची जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे. जिस पर पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए उनको दबोच लिया. थानाधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास प्लास्टिक के सफेद रंग के 6 कट्टे भरे हुए थे. कट्टों की तलाशी ली तो कट्टों में कुल वजन 66 किलोग्राम भांग और 400 ग्राम गांजा मिला. थानाधिकारी ने बताया की तस्करों के पास कोई वैध अनुज्ञापत्र भी नहीं मिला.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: लग्जरी कार से 3 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया तस्करों की पहचान दिनेश सैन पुत्र मंगती निवासी बोल थाना टोडाभीम और पुरुषोत्तम पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी चोर खिड़कियां करौली के रूप में हुई है. थानाधिकारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ को जब्त करने सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.